सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ जहां बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक परफॉर्म कर रही है, वहीं अब इस फिल्म को लेकर भाईजान की गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर का इमोशनल रिएक्शन सामने आया है। एक इंटरव्यू में यूलिया ने बताया कि उन्होंने फिल्म देखकर खूब आंसू बहाए और साथ ही सलमान खान के सपोर्ट को लेकर भी दिल छू लेने वाली बातें साझा कीं। जानिए यूलिया ने क्या कुछ कहा है।
यूलिया की आंखों से छलके आंसू
रोमानियाई मॉडल और सिंगर यूलिया वंतूर, जो सलमान खान की काफी करीबी मानी जाती हैं, उन्होंने ‘सिकंदर’ फिल्म देखने के बाद अपने जज़्बात बयां किए। ‘जस्ट टू फिल्मी’ के साथ इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि ये फिल्म सिर्फ एंटरटेनिंग नहीं, बल्कि दिल को छू लेने वाली भी है। यूलिया ने बताया कि फिल्म की शुरुआत ने ही उन्हें भावुक कर दिया और वो खुद को रोने से रोक नहीं पाईं। उन्होंने कहा, ‘मैं हँसी भी, लेकिन रोना ज्यादा आया।’
‘लग जा गले’ को दी अपनी आवाज
इस फिल्म में यूलिया ने मशहूर गाने ‘लग जा गले’ के नए वर्जन को अपनी आवाज दी है, जिसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। उन्होंने बताया कि इस गाने के जरिए वो फिल्म से इमोशनल रूप से जुड़ी हैं और जब ये गाना पर्दे पर बजा, तो उन्हें अंदर तक झकझोर दिया।
सलमान खान से मिला हौसला
अपने करियर की बात करते हुए यूलिया ने सलमान खान को एक मजबूत स्तंभ बताया। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में कदम रखने से लेकर आज तक सलमान ने उन्हें हर मोड़ पर गाइड किया है। यूलिया ने कहा, ‘वो सिर्फ एक स्टार नहीं, बल्कि एक ऐसे इंसान हैं जो जब किसी पर विश्वास करते हैं तो पूरी ताकत से उसका साथ देते हैं।’
यूलिया ने बताई सलमान की सबसे बड़ी खासियत
यूलिया का मानना है कि सलमान की सबसे बड़ी खासियत ये है कि वो इंसान में इमोशनल रूप से निवेश करते हैं। उन्होंने ये भी बताया कि जब वो स्टूडियो में अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाती थीं, तो सलमान की एक मुस्कान और शब्द उन्हें फिर से उठ खड़े होने का हौसला देते थे। यूलिया ने खुलासा किया, ‘कई बार मुझे लगा कि मैं इस इंडस्ट्री के लायक नहीं हूं, लेकिन सलमान ने कभी मेरा विश्वास नहीं डगमगाने दिया।’
‘तेरी मेरी’ से पहले भी जुड़ा है खास किस्सा
यूलिया ने एक मजेदार किस्सा भी शेयर किया जब उन्होंने फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ के हिट गाने ‘तेरी मेरी’ का रोमानियाई वर्जन एक पार्टी में गाया था। उसी पल से ये गाना उनके दिल के करीब हो गया। गौरतलब है कि यूलिया वंतूर पहले भी मीका सिंह और यो यो हनी सिंह जैसे बड़े कलाकारों के साथ काम कर चुकी हैं। लेकिन ‘सिकंदर’ में उनके गाए हुए गाने को काफी पसंद किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: एक्सीडेंट में कैसे बची सोनू सूद की पत्नी की जान? 2 हफ्ते बाद एक्टर ने वीडियो जारी कर दी सलाह