ISPL 2025: इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) का दूसरा सीजन 26 जनवरी यानी आज से शुरू हो गया है। इसमें क्रिकेट और मनोरंजन का अनोखा अंदाज देखने को मिलेगा। इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग 2025 के इवेंट में फिल्मी दुनिया के कई सितारों को देख गया। इस दौरान जैकलीन फर्नांडिस और अभिषेक बच्चन को भी लीग के इवेंट में देखा गया। साथ ही जैकलीन फर्नांडिस का भी एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो लोगों को पसंद आ रहा है।
इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग 2025
दरअसल, इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग 2025 (ISPL) के इवेंट में अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडिस, सचिन तेंदुलकर, साउथ सुपरस्टार सूर्या नजर आए। सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि जैकलीन, अभिषेक से मिलने के लिए उनके पास आती हैं। इस दौरान दोनों में खास बॉन्डिंग देखने को मिलती है। दोनों आपस में कुछ बातें भी करते नजर आए।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
डांस करती नजर आई जैकलीन
इसके अलावा जैकलीन का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में जैकलीन फर्नांडिस टीम के साथ मंच पर डांस करती नजर आ रही हैं। इंटरनेट पर सामने आए इस वीडियो पर यूजर्स ने जमकर रिएक्ट किया है। एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि आप बहुत सुंदर लग रही हैं। दूसरे यूजर ने लिखा कि वो बेस्ट है। तीसरे यूजर ने कहा कि कमाल का डांस कर रही हो। इस तरह के कमेंट्स लोगों ने इस वीडियो पर किए हैं।
View this post on Instagram
किकू शारदा भी आए नजर
इतना ही नहीं बल्कि इसके अलावा जैकलीन का एक और भी वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में जैकलीन और किकू शारदा दोनों साथ में डांस कर रहे हैं। दोनों का ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो पर लोगों ने जमकर कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि ब्यूटीफुल डांस। दूसरे यूजर ने लिखा कि मस्ती और डांस एक साथ। तीसरे यूजर ने लिखा कि क्या कमाल का डांस है। इस तरह के कमेंट्स लोगों ने इस वीडियो पर किए हैं।
View this post on Instagram
15 फरवरी तक चलेगा इवेंट
इसके अलावा अगर ISPL 2025 की बात करें तो इस इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन आज से शुरू हो गया है। 15 फरवरी तक चलने वाले इस टूर्नामेंट को ठाणे के मशहूर दादोजी कोंडदेव स्टेडियम में आयोजित किया गया है। फैंस को इस प्रीमियर लीग का बेसब्री से इंतजार था, जो अब पूरा हो चुका है।
यह भी पढ़ें- पति के साथ विदेश घूम रहीं Sonakshi Sinha, फोटोज देख यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट?