---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘शादी रोक दी, बस शो से लड़कर न आएं…’, Awez Darbar और Nagma Mirajkar को लेकर ये क्या बोल गए इस्माइल दरबार?

Bigg Boss 19: अवेज दरबार और नगमा मिराजकर ने अपनी शादी की डेट आगे के लिए टाल दी है। डेट फिक्स होने के बाद कपल ने इतना बड़ा फैसला क्यों लिया? इसका कारण अवेज के पिता ने बताया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ishika Jain Updated: Sep 4, 2025 12:27
Awez Darbar
अवेज दरबार और नगमा मिराजकर की शादी पर हुआ खुलासा। (Photo Credit- Social Media)

Bigg Boss 19: सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ में अवेज दरबार और नगमा मिराजकर के रिश्ते पर कई बार चर्चा होती है। ये कपल कई साल से एक-दूसरे को डेट कर रहा है। शो में भी इन दोनों ने सभी ‘पति-पत्नी’ ही बुलाते हैं। हालांकि, अब इन दोनों को लेकर अवेज दरबार के पिता इस्माइल दरबार ने एक बड़ा खुलासा किया है। इन दोनों की शादी पर इस्माइल दरबार ने बयान दिया है। साथ ही इनके रिश्ते को लेकर फिक्र भी जताई है। अब इस्माइल दरबार का अवेज और नगमा की शादी पर क्या कहना है चलिए जानते हैं?

अवेज और नगमा ने टाल दी शादी

म्यूजिक कंपोजर इस्माइल दरबार ने रिवील किया कि इस साल अवेज दरबार और नगमा मिराजकर शादी करने वाले थे। हालांकि, उन्होंने अपनी शादी को एक बड़ी वजह से टाल दिया है। शादी की डेट फिक्स होने के बाद कपल ने शादी टालने का फैसला लिया है। इसके पीछे का कारण है शो ‘बिग बॉस सीजन 19’। दरअसल, इनकी शादी की डेट और बिग बॉस की डेट क्लैश हो गई, जिसके कारण कपल को अपनी शादी पोस्टपोन करनी पड़ी। अब अपने एक इंटरव्यू में अवेज के पिता इस्माइल दरबार ने बताया है कि शादी के लिए दोनों ही परिवार राजी हो चुके हैं।

---विज्ञापन---

इस साल शादी के बंधन में बंधने वाले थे कपल

दोनों परिवारों ने इस रिश्ते को एक्सेप्ट कर लिया है और अवेज नगमा से इस साल दिसंबर में शादी करने वाले थे। 26 दिसंबर की डेट शादी के लिए फिक्स भी हो गई थी। इस्माइल दरबार ने बताया कि अवेज ने उन्हें नगमा के परिवार से शादी के लिए बात करने को कहा था। इसके बाद वो बेटे का रिश्ता नगमा के घर लेकर पहुंचे और शादी की तारीख भी तय कर दी। नगमा की मां ने इस दौरान उनकी बेहद खातिरदारी की और अच्छा खाना भी खिलाया। इस दौरान देर रात तक अवेज और नगमा की शादी की प्लानिंग चली, जिसमें वेन्यू तक पर फैसला लिया गया।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में Amaal Mallik का ‘दोगला चेहरा’ आया सामने, सिंगर ने नॉमिनेट होते ही मारी पलटी?

इस्माइल दरबार ने बेटे की शादी पर दिया बयान

इस्माइल दरबार का कहना है कि सब कुछ सेट हो गया था, लेकिन ‘बिग बॉस 19’ के लिए इन दोनों ने अपनी शादी का सैक्रिफाइस दे दिया और शादी को होल्ड पर डाल दिया। अब इस्माइल दरबार बस यही दुआ कर रहे हैं कि कहीं ये दोनों शो से लड़ते हुए ना आएं। दरअसल, अक्सर ‘बिग बॉस’ के घर में अच्छे-अच्छे कपल अपना रिश्ता बिगाड़ लेते हैं। हालांकि, नगमा और अवेज शो में एक-दूसरे का साथ देते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों की मजबूत बॉन्डिंग शो में दिख रही है।

First published on: Sep 04, 2025 12:27 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.