Irrfan Khan Son Babil Khan On Being Star Kid: बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) आज भी लोगों के दिल में बस्ते हैं। एक्टर को उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए काफी पसंद किया गया। वहीं, अब उनके बेटे बाबिल खान (Babil Khan) अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते नजर आ रहे हैं। अब बाबिल भी एक्टिंग की दुनिया में कदम रख चुके हैं और इंडस्ट्री में अपनी जगह बना रहे हैं। इसी बीच अब इरफान खान के बेटे ने स्टार किड होने पर एक बड़ा बयान दिया है।
यह भी पढ़ें: Jiah Khan को भुलाकर 7 साल से इस लड़की को डेट कर रहे हैं Sooraj Pancholi, जानिए कौन है उनकी नई गर्लफ्रेंड?
स्टार किड होने पर क्या बोले बाबिल?
बता दें, जबसे नेपोटिज्म की बहस छिड़ी है सभी स्टार किड्स ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। ऐसे में अब बाबिल ने इस पर बात करते हुए अपने हालिया इंटरव्यू में कहा, “मैं स्टार किड नहीं हूं इरफान का बेटा हूं। मुझे रोल कमाना है और कमाने के बाद उसे निभाना भी है।” वहीं, जब बात नेपोटिज्म की आई तो बाबिल खान ने कहा कि उनके लिए एक रोल कमाना कितना जरूरी है क्योंकि ये उनके आत्मविश्वास और खुद पर किए भरोसे पर असर डालेगा।
पिता से तुलना पर आया रिएक्शन
अपने पिता इरफान खान से लगातार कम्पेयर किए जाने पर भी जूनियर खान ने अपना रिएक्शन दिया। बाबिल मजाकिया अंदाज में बोलें, “मेरे भी तो जूते हैं भाई तो मैं उन में कब पांव डालूंगा अगर उनके जूते पहनने लगूंगा तो?” अब बाबिल के इस बयान से तो साफ है कि वो अपने पिता इरफान खान को कॉपी नहीं करना चाहते बल्कि अपनी खुद की पहचान बनाना चाहते हैं।
ये हैं स्टार किड होने के फायदे!
वहीं, इरफान खान का बेटा होने के फायदों पर बाबिल ने कहा, “इरफान खान का बेटा होने के नाते, फायदे अलग है। मैं उनके दोस्तों के पास जा सकता हूं जिससे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिलता है। ये मेरा सबसे बड़ा प्रिविलेज है। मैं पंकज त्रिपाठी सर (Pankaj Tripathi) को फोन कर सकता हूं और कह सकता हूं कि मुझे वॉइस ट्रेनिंग की जरूरत है।” बात अगर बाबिल के वर्क फ्रंट की करें तो इस समय वो फिल्म ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ (Friday Night Plan) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। ये उनकी दूसरी फिल्म है इससे पहले साल 2021 में उनकी फिल्म ‘कला’ (Qala) आई थी।