Ira Khan Video: बॉलीवुड स्टार आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan) अक्सर किसी ना किसी कारण लाइम लाइट में छाई रहती हैं। इरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। स्टार किड अपनी पिक्चर्स और वीडियो फैंस के साथ साझा करती हैं। हाल ही में उन्होंने ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर उनके फैंस खुशी से शॉक्ड हो गए हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर:
अभी पढ़ें – Raju Srivastava: राजू श्रीवास्तव की आखिरी झलक आई सामने! पत्नी शिखा ने कही ये बात
इरा ने की सगाई
आमिर खान की बेटी ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे (Nupur Shikhare) संग सगाई कर ली है। इरा ने खुद वीडियो शेयर करके अपनी सगाई की अनाउंसमेंट की है। वीडियो में नुपुर उन्हें घुटनों पर बैठकर प्रपोज करते नजर आ रहे हैं। इरा और नुपुर (Ira Khan Nupur Video) का ये वीडियो वायरल हो रहा है।बता दें कि इरा साल 2020 से नुपुर को डेट कर रही हैं। नुपुर एक फिटनेस ट्रेनर हैं। दोनों की जोड़ी फैंस को बेहद पसंद करते हैं।
इरा-नुपुर का प्रपोजल वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि, नुपुर ने इरा को एक शो में प्रपोज किया है। वीडियो में वह गर्लफ्रेंड इरा की तरफ चलकर आ रहे हैं। नूपुर इरा को रिंग पहनाते हैं। नुपुर घुटनों पर बैठकर इरा को प्रपोज करते हैं। जिसके बाद दोनों ‘यस’ कहते हैं। इरा ने ये खास पल शेयर करते हुए लिखा- ‘पोपाए- उसने हां कहा। इरा- हीही मैंने हां कहा।’
फैंस ने लुटाया प्यार
गौरतलब है कि बिना बॉलीवुड में कदम रखे ही इरा खान सोशल मीडिया स्टार बन चुकी हैं। स्टार किड सोशल मीडिया पर फैंस के साथ जुड़ी हुई हैं। इरा खान के इस स्पेशल वीडियो पर फैंस के साथ-साथ कई सेलेब्स भी प्यार लुटा रहे हैं। इरा के इस पोस्ट पर एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने लिखा- ये मेरी देखी हुई सबसे प्यारी चीज है। उफ्फफ। नुपुर शिखरे बहुत फिल्मी उफ्फफ। वहीं सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने लिखा- ओएमजी मुबारक हो।
अभी पढ़ें – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें