International Women’s Day: महिला दिवस करीब है तो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी इसका जश्न देखने को मिलेगा। टीवी इंडस्ट्री में महिलाओं को सबसे ज्यादा सम्मान दिया जाता है। इंडियन टीवी शोज में महिलाओं को असली अहमियत दी जाती है। फिल्मों में तो मेल एक्टर्स असली किंग होते हैं और ज्यादातर एक्ट्रेसेस को बस ट्रॉफी की तरह इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि, छोटी पर्दे की खासियत है कि यहां नारी हमेशा सभी पर भारी पड़ती है। टीवी की कई ऐसी बहुएं रही हैं, जो लोगों के लिए इंस्पिरेशन हैं। चलिए जानते हैं इस लिस्ट में टीवी की कौन कौन-सी बहुएं शामिल हैं?
गोपी बहू
जब भी टीवी की बहुओं की बात आती है, तो गोपी बहू का नाम अपने आप सबकी जुबान पर आ जाता है। ‘साथ निभाना साथिया’ (Saath Nibhaana Saathiya) से गोपी का किरदार इतना मशहूर हुआ कि शो खत्म होने के सालों बाद भी लोग इसे भूल नहीं पा रहे हैं। लैपटॉप धोकर गोपी ने सबको हंसने पर मजबूर भले ही किया हो, लेकिन उसने खुद को जिस तरह से ससुराल में साबित किया और सबकी फेवरेट बन गई वो भी भुलाया नहीं जा सकता। किचन में गोपी बहू परफेक्ट थी और बाद में उसने पढ़ना-लिखना भी सीख लिया था। वो घर भी संभाल सकती थी, बिजनेस भी और दुश्मनों-गुंडों से भी अकेले निपटने की क्षमता रखती थी।
इशिता भल्ला
टीवी के पॉपुलर शो ‘ये है मोहब्बतें’ (Yeh Hai Mohabbatein) की डॉक्टर इशिता भी आपको याद होगी। एक डेंटिस्ट जो बच्चों के प्यार में कुछ भी कर सकती है। वो एक अनजान बच्ची से इतनी मोहब्बत करती है कि उसके लिए कुछ भी सह सकती है। उस मासूम के लिए इशिता ने खडूस तलाकशुदा आदमी से शादी की और फिर खुद को हर परिस्थिति में ढाला। इशिता भल्ला को शो में बलिदान और अच्छाई की मूर्त दिखाया गया था।
अनुपमा
सास के ताने, पति की बेवफाई, बच्चों की बदतमीजी और समाज के कठोर सवाल, अनुपमा (Anupamaa) ने सब कुछ सहा है। इसके बावजूद वो अपना आत्मसम्मान नहीं भूली। अपने हक और सेल्फ रिस्पेक्ट की लड़ाई में वो घर, पति, बच्चों और सभी ऐशो-आराम को छोड़ नई शुरुआत करती है। अनुपमा खुद के पैरों पर खड़ी होती है और कामयाबी की सीढ़ियां भी चढ़ती है। साथ ही अनुपमा की खासियत थी कि वो जिस तरह से जवाब देती है, उससे हर महिला इंस्पायर होती है।
दया भाभी
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में दया भाभी आज तक गायब है और फैंस सालों बाद भी उनकी वापसी की मांग कर रहे हैं। इसी से समझ आता है कि दया भाई शो और दर्शकों के लिए कितनी जरूरी हैं। वो खुद में मस्त रहती हैं, उनके अंदर किसी को लेकर कोई छल-कपट नहीं है। दया परफेक्ट बहू, परफेक्ट पत्नी, परफेक्ट मां और एक अच्छी इंसान के तौर पर नजर आई है। उनका भोलापन और इंसानियत सभी के दिलों में उतर गई।
यह भी पढ़ें: Hina Khan के रोजे का Rozlyn Khan ने फिर उड़ाया मजाक, खाने पर उठाए सवाल
तुलसी विरानी
टीवी की बहुओं की बात हो तो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) की तुलसी विरानी का जिक्र होना ही चाहिए। असल में तो उनसे ही बहुओं को हाइप मिली है। बेचारी लड़की से लेकर दबंग महिला तक का सफर तय कर, तुलसी विरानी कई साल तक लोगों को एंटरटेन किया है। समाज हो या घर, बुराई के सामने तुलसी विरानी डट कर खड़ी रही। पापियों के तुलसी ने मौत के घाट तक उतारा है।