---विज्ञापन---

Samay Raina पर गिरफ्तारी का संकट? अब कहां हैं कॉमेडियन, क्या कहते हैं वकील?

India's Got Latent Controversy: मशहूर शो ‘इंडियाज गोट लेटेंट’ में हुआ विवाद इस वक्त पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। हर कोई इसके बारे में बात कर रहा है। साथ ही समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया भी इसमें फंसे हुए हैं।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Feb 13, 2025 15:37
Share :
samay raina
samay raina

India’s Got Latent Controversy: मशहूर शो ‘इंडियाज गोट लेटेंट’ का विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस शो में जो भी हुआ, उससे पूरा देश वाकिफ है और हर कोई इसके बारे में बात कर रहा है। कुछ लोगों में जहां शो को लेकर आक्रोश है, तो कुछ इसके सपोर्ट में भी बात कर रहे हैं। इसके अलावा समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया भी लगातार सुर्खियों में हैं। दोनों की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं और अब देखने वाली बात ये होगी कि इन बढ़ती मुश्किलों का समय रैना कैसे सामना करेंगे? आइए जानते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला? और कैसे समय की परेशानी बढ़ी है?

कैसे बढ़ी समय की परेशानी?

दरअसल, इस वक्त समय रैना इंडिया में नहीं हैं। इन दिनों समय अपने यूएस और कनाडा दौरे में व्यस्त हैं। बता दें कि समय का ये दौरा 6 फरवरी से शुरू हुआ था, जो डलास से शूरू होकर 2 मार्च को शिकागो में खत्म होना था, लेकिन अब समय के खिलाफ समन जारी हो गया और ऐसे में उनकी मुसीबतें और बढ़ गई हैं। समन जारी होने के बाद समय को अपने इस विदेश दौरे को रद्द करना होगा और वापस देश आना होगा।

---विज्ञापन---

वापस नहीं आए तो क्या होगा?

अब सवाल ये भी है कि अगर समय ने अपना ये विदेश दौरा रद्द नहीं किया और वो वापस इंडिया नहीं आए, तो क्या होगा? अगर समय भारत वापस नहीं लौटे या फिर उन्हें अदालत से राहत नहीं मिली तो समन के अनुसार ऐसी स्थिति में उनके खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी होने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। हालांकि, अगर समय के वकील की बात करें तो बीते दिन यानी बुधवार को समय के वकील ने समय के वापस आने की जानकारी दी थी।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

17 मार्च को वापस लौटेंगे समय- वकील

दरअसल, बुधवार को समय रैना के वकील ने साइबर सेल को बताया था कि कॉमेडियन इस वक्त अमेरिका में हैं और 17 मार्च को वापस लौटेंगे। वहीं, अगर समय की बात करें तो इस पूरे विवाद के बाद समय रैना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट के जरिए समय ने कहा कि उन्होंने अपने सारे वीडियो डिलीट कर दिए हैं।

रणवीर अल्लाहबादिया भी बुरे फंसे

बता दें कि इस पूरे मामले में ना सिर्फ समय बल्कि मशहूर पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया भी फंसे हुए हैं। इसके अलावा असम पुलिस ने भी इस मामले को सख्ती से लिया था और पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। असम पुलिस ने रणवीर अल्लाहबादिया के साथ आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्वा मखीजा, समय रैना और अन्य के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की थी।

यह भी पढ़ें- APSCW ने NCW से की Elvish Yadav के खिलाफ एक्शन की मांग, Chum Darang पर किया था कमेंट

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Feb 13, 2025 03:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें