---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

कौन हैं मानसी घोष? जिन्होंने 24 साल की उम्र में जीती ‘इंडियन आइडल 15’ की ट्रॉफी

‘इंडियन आइडल’ को उसके 15वें सीजन का विनर मिल चुका है। इस बार मानसी घोष ने शो की ट्रॉफी अपने नाम की है। सोशल मीडिया पर सभी मानसी को उनकी जीत के लिए बधाई दे रहे हैं। आइए जानते हैं कि आखिर कौन हैं मानसी घोष?

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Apr 7, 2025 07:31
Manasi Ghosh
Manasi Ghosh

बीते दिन यानी संडे 6 अप्रैल को ‘इंडियन आइडल सीजन 15’ का ग्रैंड फिनाले था। फिनाले में कंटेस्टेंट ने खूब रंग जमाया और अपनी आवाज का जादू चलाया। हालांकि, कोई एक ही शो का विनर होना था और ये कमाल किया है कोलकाता की मानसी घोष ने। जी हां, ‘इंडियन आइडल 15’ की ट्रॉफी मानसी घोष ने अपने कर ली है और विनर का ताज अपने सिर सजवाया है। आइए जानते हैं कि आखिर कौन हैं मानसी घोष?

कौन हैं मानसी घोष?

टीवी के पॉपुलर सिंगिंग शो ‘इंडियन आइडल 15’ की विनर बनीं मानसी की बात करें तो मानसी कोलकाता, पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं। मानसी को छोटी उम्र से ही सिंगिंग का बेहद शौक है और एक प्रोफेशनल सिंगर बनने का अपना सपना पूरा करने की कोशिश कर रही हैं। मानसी के पिता ने अपनी बेटी के बारे में बात करते हुए बताया कि मानसी ने कैसे फाइनेंशियल जिम्मेदारियां संभाली हैं और कई घर लेने का वादा किया है।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Fremantle India (@fremantleindia)

24 साल की हैं मानसी घोष

मानसी की बात करें तो वो अभी 24 साल की हैं। इसके अलावा मानसी सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़े अपडेट्स शेयर करती रहती है। मानसी के ऑफिशियल फेसबुक पेज की बात करें तो उनके फेसबुक पेज को 100,000 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं और उनकी इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी खूब बड़ी फैन फॉलोइंग है।

शो के टॉप 6 फाइनलिस्ट

इसके अलावा अगर मानसी के ‘इंडियन आइडल 15’ की बात करें तो उन्होंने स्नेहा शंकर, सुभाजीत चक्रवर्ती, चैतन्य देवधे (मौली), प्रियांग्शु दत्ता और अनिरुद्ध सुस्वरम के साथ टॉप 6 फाइनलिस्ट में अपनी जगह बनाई थी। शो के ग्रैंड फिनाले में उनका सामना स्नेहा शंकर और सुभाजीत चक्रवर्ती से हुआ था, जो शो के टॉप कंटेस्टेंट में से थे।

प्राइज मनी में क्या-क्या?

हालांकि, शो के 15वें सीजन की ट्रॉफी मानसी ने अपने नाम कर ली। शो को जीतने के बाद उन्हें शो की ट्रॉफी, एक नई कार और 25 लाख रुपये नकद बतौर प्राइज मनी मिले हैं। वहीं, अगर शो के फिनाले की बात करें तो इसमें रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी और मीका सिंह जैसे स्टार्स नजर आए हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स मानसी को उनकी जीत के लिए बधाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें- श्रेया घोषाल की एक्स पर वापसी, एआई जनरेटेड स्कैम पर सिंगर ने किया रिएक्ट

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Apr 07, 2025 07:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें