ये गाना 1982 में आई फिल्म ‘निकाह’ से लिया गया था, जो आज भी दिल टूटने के गानों में से एक है। शोएब अख्तर का ये वीडियो टीवी स्टूडियो से है, जहां वो पाकिस्तान की हार के बारे में बात कर रहे थे। जब उनसे हार के बारे में पूछा गया तो शोएब ने मजाकिया अंदाज में गाना गाना शुरू कर दिया और इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर आग की तरह फैलने में देर नहीं की।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में शोएब अख्तर के साथ महिला प्रजेंटर जैनब अब्बास भी दिखाई दे रही हैं। शोएब के गाने के बाद उन्होंने भी गाने का आनंद लिया और गाना शुरू किया, ‘अब तो आदत सी है मुझको, ऐसे जीने में’, जो इस पूरे पल को और भी मनोरंजन से भर देता है। शोएब और जैनब का ये गाने वाला वीडियो दर्शकों के बीच हंसी-ठहाके लाने का काम कर रहा था, लेकिन पाकिस्तान की हार की इस गमगीन प्रतिक्रिया ने क्रिकेट के इस मुकाबले को और भी दिलचस्प बना दिया।
भारत में जीत की खुशी
इस बीच बॉलीवुड में भारत की जीत को लेकर खुशी का माहौल है। फिल्मी जगत के कई सितारे विराट कोहली की शानदार पारी की तारीफ कर रहे हैं। जावेद अख्तर से लेकर सनी देओल तक ने विराट कोहली की जीत पर खुशी जाहिर की है। सोशल मीडिया पर उनके कई पोस्ट्स सामने आए हैं, जिसमें उन्होंने कोहली की कड़ी मेहनत और शानदार खेल को सराहा।
यह भी पढ़ें: Virat Kohli की पोस्ट पर ट्रोलर्स से भिड़े Javed Akhtar, ‘बाबर का बाप’ बुलाने पर करारा जवाब