भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर लागू हो गया है। इसकी जानकारी सबसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए दी और खुशी जताई कि दोनों देश आपसी सहमति से सीजफायर के लिए राजी हो गए हैं। इस बीच अब फिल्मी सितारों ने भी इस सीजफायर पर रिएक्शन देना शुरू कर दिया है। आइए जानते हैं कि सीजफायर पर किसने क्या कहा?
किसने-क्या कहा?
रवीना टंडन
भारत-पाक सीजफायर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा कि अगर ये सच है, तो हम इस फैसले का स्वागत करते हैं। युद्ध विराम, लेकिन कोई गलती ना करें। अगर फिर कभी ऐसा हुआ को भारत चुप नहीं बैठेगा। IMF को इस बात पर नजर रखनी चाहिए कि उनका पैसा कहां जाता है। एक्ट्रेस ने और क्या लिखा इसके लिए आप उनका पोस्ट देख सकते हैं।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। ये पोस्ट मार्को रुबियो का है, जिसे री-शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि थैंक्स गॉड और इसके संग हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी शेयर की है।

मलाइका अरोड़ा
उर्फी जावेद
भारत-पाक सीजफायर पर फैशन दीवा उर्फी जावेद ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पोस्ट शेयर किया है। उर्फी ने इस पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शेयर किया है।

उर्फी जावेद
वरुण धवन
अभिनेता वरुण धवन ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी की है। इस पोस्ट में एक्टर ने लिखा कि इंडिया कंफर्म सीजफायर विद पाकिस्तान। एक्टर ने पोस्ट कुछ ही देर पहले शेयर किया है।

Varun Dhawan
हुमा कुरैशी
एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने भी भारत-पाक सीजफायर पर एक पोस्ट शेयर किया है। अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि भारत-पाकिस्तान ने जल, थल और वायु सीजफायर का ऐलान कर दिया है। इसके संग एक्ट्रेस ने हाथ जोड़ने वाली इमोजी शेयर की हैं।

हुमा कुरैशी
करीना कपूर खान
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। इस पोस्ट में करीना ने भारत-पाक सीजफायर पर रिएक्ट करते हुए लिखा कि रब राखा और हाथ जोड़ने वाली इमोजी। इसके अलावा एक्ट्रेस ने लिखा जय हिंद और इंडियन फ्लैग।

करीना कपूर खान
स्वरा भास्कर
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक्स पोस्ट को शेयर करते हुए स्वरा ने लिखा कि मैं पहली बार खुश हूं कि कुछ इस इंसान के ट्रैप से बाहर है #सीजफायर और इसके अलावा एक्ट्रेस ने एक दूसरा पोस्ट भी शेयर किया है।

स्वरा भास्कर
यह भी पढ़ें- ‘मैं शूटिंग पर हूं…’, Rubina Dilaik का मिनी वर्जन देखा क्या? Laughter Chefs 2 का नया प्रोमो आउट