---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

इब्राहिम अली खान के लुक्स पर कमेंट करके बुरा फंसा पाकिस्तानी क्रिटिक, तंग आकर कहा- भारत पाकिस्तान दुश्मनी मत बनाओ

पाकिस्तानी क्रिटिक तैमूर इकबाल ने हाल ही में सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के चेहरे पर कमेंट किया था, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। अब तैमूर ने अपने जवाब में कहा है कि इसे भारत पाकिस्तान दुश्मनी मत बनाओ।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Mar 19, 2025 07:25
Ibrahim Ali Khan
Ibrahim Ali Khan

इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म ‘नादानियां’ हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई, लेकिन फिल्म को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम के अभिनय को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं हो रही हैं। हालांकि, फिल्म को लेकर उठे विवाद के बीच एक पाकिस्तानी क्रिटिक तैमूर इकबाल का नाम सुर्खियों में आ गया। उन्होंने इब्राहिम की नाक को लेकर एक टिप्पणी की थी, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर भारी विरोध और अपमानजनक मैसेज मिलने लगे।

पाकिस्तानी क्रिटिक को मिली धमकियां

खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले तैमूर इकबाल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। उन्होंने कहा कि इब्राहिम अली खान को लेकर उनकी टिप्पणी के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर धमकियों और अपमानजनक संदेशों का सामना करना पड़ा।

---विज्ञापन---

अपने वीडियो में तैमूर ने कहा, ‘पिछले 48 घंटों से मेरे इंस्टाग्राम पर नेगेटिव मैसेज की बाढ़ आई हुई है। इसे हिंदुस्तान-पाकिस्तान या हिंदू-मुस्लिम मुद्दा ना बनाया जाए। ये सिर्फ एक फिल्म पर दी गई प्रतिक्रिया थी, जिसे फालूत में ही विवाद में घसीटा जा रहा है।’

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Tamur Iqbal (@taimooriqbal12)

उन्होंने आगे मजाकिया लहजे में कहा, ‘अगर देखा जाए तो इस विवाद की वजह से फिल्म को फायदा ही हुआ है। जो फिल्म पहले ही दर्शकों के बीच फीकी पड़ रही थी, अब उसे लोग फिर से देखने की बात कर रहे हैं। लेकिन सच कहूं तो ये फिल्म बेहद खराब है, इसे देखने में अपना रविवार खराब मत कीजिए।’

इब्राहिम अली खान का रिएक्शन

इस पूरे मामले के बाद सोशल मीडिया पर इब्राहिम अली खान की एक प्रतिक्रिया भी सामने आई, जिसे तैमूर इकबाल ने शेयर किया था। कथित तौर पर इब्राहिम ने अपने संदेश में कहा, ‘तैमूर… तुम्हारा नाम मेरे भाई के नाम से मिलता-जुलता है, लेकिन तुममें वो लुक्स नहीं हैं। तुम बेकार इंसान हो, जिसकी बातें कोई मायने नहीं रखतीं। अगर कभी सड़क पर मिले, तो तुम्हें और भी बदसूरत बना दूंगा।’

इसके जवाब में तैमूर इकबाल ने कहा, “ये वही इब्राहिम है जिसे मैं फिल्म में देखना चाहता था। नकली रोमांटिक किरदार से बेहतर ये गुस्सैल अंदाज है। लेकिन हां, मेरी नाक पर की गई टिप्पणी गलत थी, इसके लिए मैं माफी मांगता हूं। वैसे मैं उनके पिता सैफ अली खान का बहुत बड़ा फैन हूं, उम्मीद है कि इब्राहिम भी उनके नाम को बरकरार रखेंगे।’

फिल्म को लेकर प्रतिक्रिया

‘नादानियां’ फिल्म की शुरुआत कुछ खास नहीं रही, लेकिन ये नेटफ्लिक्स की टॉप 10 लिस्ट में शामिल होने में सफल रही। इसे निर्देशिका शौना गौतम ने बनाया है और इसमें इब्राहिम अली खान के साथ खुशी कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं। हालांकि दर्शकों को इनकी जोड़ी और अभिनय कुछ खास पसंद नहीं आया।

फिल्म के प्रति नकारात्मक समीक्षा और सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के बावजूद, इब्राहिम अली खान ने इस पूरे विवाद पर कोई बयान नहीं दिया है। उन्होंने अपनी चुप्पी बनाए रखी है और इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे उनके सपोर्ट में सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें: ‘वो जो भी है, जैसा भी है…’, अलका याग्निक ने ओसामा बिन लादेन के जबरा फैन होने पर किया रिएक्ट

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Mar 19, 2025 07:12 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें