---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

कौन हैं IAS HS Keerthana? सिनेमा छोड़ क्रैक किया UPSC एग्जाम, छठे एटेंप्ट में एक्ट्रेस बनीं IAS

Meet IAS HS Keerthana Famous Child Actress Quit Acting Cracked UPSC: 12वीं फेल मूवी के मुख्य नायक को UPSC एग्जाम क्रैक करते देखा होगा, हम आपको बताते हैं एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में, जो सिनेमा इंडस्ट्री में बाल किरदार के रूप में मशहूर हुई, लेकिन 15 साल की उम्र में इंडस्ट्री छोड़ UPSC एग्जाम में बैठ गईं और छठे एटेंप्ट में उसे क्लीयर भी कर लिया। मिलिए IAS HS Keerthana से

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Jul 25, 2025 19:38
IAS HS Keerthana cinema journey

Meet IAS HS Keerthana Famous Child Actress Quit Acting Cracked UPSC: सिनेमा इंडस्ट्री में कभी बाल किरदार के रूप में मशहूर रहीं HS Keerthana अब आईएएस अफसर हैं। 15 साल की उम्र में उन्होंने सिनेमा इंडस्ट्री छोड़ UPSC पास करने की ठानी और छठे प्रयास में सफलता हासिल भी कर ली। HS Keerthana ने ऑल इंडिया में 167वां रैक हासिल कर IAS का दर्जा हासिल किया। इससे पहले एक्ट्रेस कीर्तना 32 मशहूर फिल्मों और 48 टीवी शो Karpurada Gombe, Ganga-Yamuna और Muddina Aliya के लिए विख्यात थीं।

---विज्ञापन---

बाल किरदार से लेकर IAS अफसर तक

पूर्व एक्ट्रेस कीर्तना को फिल्मों में निभाए उनके बाल किरदार के रूप में काफी पहचान मिली, लेकिन उनका सपना UPSC एग्जाम क्रैक कर सिविल सर्विस में अपना करियर बनाने का था। उनकी जर्नी काफी चुनौतीपूर्ण रही। उन्होंने खुद को UPSC एग्जाम की तैयारियों में झोंक दिया। इसके लिए सबसे पहले सिनेमा इंडस्ट्री को अलविदा कहा और अपने गोल को अचीव करने के लिए हर चैलेंज का सामना किया।

ये भी पढ़ें: सैयारा डायरेक्टर की बहन ने क्यों छोड़ा था बॉलीवुड? कौन हैं स्माइली सूरी? आज पहचानना भी मुश्किल

पांच बार प्रयास में फेल, पर हिम्मत नहीं हारी

गौरतलब है कि कीर्तना को एक बार नहीं, पांच बार UPSC की परीक्षा में फेल होने का सामना करना पड़ा पर उन्होंने हार नहीं मानी, छठे प्रयास में नेशनल स्तर पर अच्छे रैंक से UPSC की परीक्षा में सफलता हासिल की और IAS अधिकारी बनने का सपना पूरा किया। UPSC में बैठने के पहले कीर्तना ने कन्नड़ फिल्मों और टीवी इंडस्ट्री में जाना माना नाम हासिल किया था। बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट उनकी कई फिल्में हिट हुईं।

ये भी पढ़ें: पवन कल्याण की हरी हारा वीरा मल्लू के बंपर कलेक्शन के 5 कारण, छावा से कितनी अलग?

ऑल इंडिया में 167वां रैक हासिल कर IAS का दर्जा

कीर्तना की मेहनत छठे अटेंप्ट में रंग लाई। ऑल इंडिया में 167वां रैक हासिल कर उन्होंने IAS का दर्जा हासिल किया। प्रोबेशन पीरियड को पूरा करने के बाद IAS कीर्तना को पहली पोस्टिंग कर्नाटक के मंडया जिले में असिस्टेंट कमिश्नर के तौर पर मिली। IAS कीर्तना की सक्सेस स्टोरी उन अभ्यर्थियों के लिए प्रेरणादायक है जो सिविल सर्विस में जाकर अपने सपने को पूरा करना चाहते हैं। UPSC एग्जाम से पहले कीर्तना ने कर्नाटक प्रशासनिक सेवा की परीक्षा भी क्लीयर कर दिया था और दो साल तक उन्होंने केएएस अफसर के पद पर भी सेवाएं दीं।

ये भी पढ़ें: कौन हैं Adinath Kothare? जो रणबीर कपूर की रामायण में होंगे ‘भरत’, अब तक इन किरदारों की हुई एंट्री

First published on: Jul 25, 2025 07:38 PM

संबंधित खबरें