Humane Sagar Last Instagram Post: आज म्यूजिक इंडस्ट्री से बेहद दुखद खबर सामने आई है. उड़िया सिनेमा और म्यूजिक के पॉपुलर सिंगर ह्यूमन सागर ने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है. महज 34 साल की उम्र में ह्यूमन सागर का निधन हो गया है. ह्यूमन सागर के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है. इस बीच अब ह्यूमन सागर का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आइए जानते हैं कि सिंगर के आखिरी पोस्ट में क्या था?
क्या था आखिरी पोस्ट?
दरअसल, ह्यूमन सागर ने अपने इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट 7 नवंबर को शेयर किया था. ये पोस्ट एक कॉलेब पोस्ट था, जिसमें तीन लोग और भी शामिल हैं. इस वीडियो में एक म्यूजिक वीडियो का क्लिप है, जिसमें सिंगर किसी गाने की रिकॉर्डिंग कर रहे हैं. ह्यूमन सागर के साथ सिंगर रेखा भी नजर आ रही हैं. ये वीडियो बहुत ज्यादा तो बड़ा नहीं है, लेकिन इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
यूजर्स ने किए कमेंट्स
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर यूजर्स जमकर अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि हे भगवान ये क्या हो गया? दूसरे यूजर ने कहा कि आरआईपी लीजेंड. तीसरे यूजर ने कहा कि ओम शांति सर. एक और यूजर ने कहा कि लव यू सर. एक अन्य यूजर ने लिखा कि आप हमेशा मेरे फेवरेट रहे हैं. इस तरह यूजर्स भी अब सागर को याद कर रहे हैं.
AIIMS में चल रहा था इलाज
गौरतलब है कि ह्यूमन सागर की निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है. डॉक्टरों की मानें तो ह्यूमन सागर की मौत मल्टी-ऑर्गन डिसफंक्शन सिंड्रोम की वजह से हुई है. बीते तीन दिनों से सिंगर की तबीयत बेहद खराब थी और वो AIIMS भुवनेश्वर में भर्ती थे. रिपोर्ट्स में आया कि ह्यूमन की बॉडी में कई जरूरी अंगों ने काम करना बंद कर दिया था.
इलाज के बाद भी नहीं बच सकी जान
डॉक्टरों ने सिंगर के बारे में बताया कि उन्हें एक्यूट-ऑन-क्रोनिक लिवर फेल्योर, बाइलेटरल न्यूमोनिया और डायलेटेड कार्डियोमायोपैथी जैसी गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. हालांकि, इलाज के बाद भी उनकी जान नहीं बचाई जा सकी.
यह भी पढ़ें- एयरपोर्ट पर दिखीं ‘वीराना’ की ‘भूतनी’? एक्ट्रेस का एआई लुक देख फैंस हुए हैरान










