बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी इन दिनों राजकुमार राव की फिल्म ‘मालिक’ के गाने ‘दिल थाम के’ में अपने डांस परफॉर्मेंस को लेकर काफी तारीफें बटोर रही हैं। हाल ही में बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलकर बताया कि कैसे उन्हें बॉलीवुड में गंभीर किरदारों तक सीमित कर दिया गया और आइटम सॉन्ग को लेकर होने वाली आलोचनाओं पर भी अपनी राय रखी।
आइटम सॉन्ग पर हुमा कुरैशी की राय
आइटम गानों को लेकर हो रही आलोचनाओं पर बात करते हुए हुमा ने कहा, कि कुछ गाने सच में ऐसे होते हैं जो पूरी तरह मर्दों की नजर से बनाए जाते हैं, जिनमें औरतों को बस एक वस्तु की तरह दिखाया जाता है। ऐसे में एक महिला होकर आपको खुद लगता है कि आप गलत जगह पर हैं, लेकिन अगर कोई गाना महिला के रूप, उसकी खूबसूरती, उसकी कामुकता और ग्लैमर को सेलिब्रेट करता है, तो उसमें कुछ भी गलत नहीं है।’
हुमा को सिर्फ गंभीर रोल्स तक सीमित क्यों किया गया
हुमा ने बताया कि अपने करियर की शुरुआत में उन्होंने कुछ गहरे और गंभीर किरदार निभाए थे, जिसकी वजह से लोगों को लगा कि वो सिर्फ उसी तरह की फिल्में कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि लोगों ने मेरे लिए ये नियम क्यों बना लिए कि मैं सिर्फ सीरियस रोल ही कर सकती हूं। ये फैसला कौन करता है कि मैं क्या कर सकती हूं और क्या नहीं? मैं चाहूं तो डांस नंबर भी कर सकती हूं और गंभीर रोल भी कर सकती हूं, ये मेरा फैसला होना चाहिए।
आने वाली फिल्में
‘मालिक’ में एक खास रोल करने के बाद हुमा अब अगली बार ‘जॉली एलएलबी 3’ में नजर आएंगी। ये फिल्म जॉली एलएलबी सीरीज की तीसरी किस्त है जिसे सुभाष कपूर ने लिखा और डायरेक्ट किया है। फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी आमने-सामने होंगे। इसके अलावा अमृता राव, सौरभ शुक्ला और अन्नू कपूर भी फिल्म का हिस्सा हैं। ‘जॉली एलएलबी 3’ 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें- Urfi Javed की वायरल लाइट ड्रेस के पीछे क्या है कहानी? एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर दी जानकारी