फिल्म इंडस्ट्री में बहुत कम ऐसी एक्ट्रेस रही हैं जिन्होंने अपने लुक्स से नहीं बल्कि एक्टिंग से भी ऑडियंस का दिल जीता है. आज हम एक ऐसी ही एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं जिसने लुक्स को साइड रखकर अपनी एक्टिंग से ऑडियंस के दिल पर राज किया. वहीं अब हाल ही में ये एक्ट्रेस अब ओटीटी की दुनिया में भी छाई हुई है. अनुराग कश्यप की क्राइम थ्रिलर मूवी से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली ये एक्ट्रेस अब नेगेटिव किरदार में नजर आ रही है. जी हां हम हुमा कुरैशी की बात कर रहे हैं. ‘दिल्ली क्राइम 3’ में ‘बड़ी दीदी’ का किरदार निभाकर हुमा छा गई हैं. चलिए आपको भी हुमा के बारे में बताते हैं.
हुमा कुरैशी ‘बड़ी दीदी’ बन छाई
हुमा कुरैशी ने साल 2012 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. अनुराग कश्यप की ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वालीं हुमा कुरैशी अब ‘दिल्ली क्राइम 3’ में नजर आ रही हैं. ये वेब सीरीज 14 नवंबर को रिलीज हुई है. वहीं इस वेब सीरीज में हुमा ने नेगेटिव किरदार निभाया है. ‘बड़ी दीदी’ बनकर हुमा ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उन्हें एक्टिंग में महारत हासिल है. इस किरदार के लिए हुमा की खूब तारीफ हो रही है.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड का वो हीरो जिसने ‘डर’ को ठुकराया, मूवी के ब्लॉकबस्टर होते ही पछताया! फिर दी 15 फ्लॉप फिल्में
इन मूवीज में भी कर चुकीं काम
वहीं हुमा ‘दिल्ली क्राइम 3’ वेब सीरीज से पहले कई थ्रिलर मूवीज में काम कर चुकी हैं. ये भी कह सकते हैं कि हुमा को अक्सर थ्रिलर क्राइम मूवीज में ही देखा जाता है और उनके फैंस उन्हें इन फिल्मों में पसंद भी करते हैं. हुमा की थ्रिलर मूवीज की लिस्ट में ‘डी डे’, ‘डेढ़ इश्किया’, ‘बदलापुर’, ‘जॉली एलएलबी 2’, ‘दोबारा’, ‘मोनिका ओह माय डार्लिंग’ और ‘जॉली एलएलबी 3’ जैसी फिल्में शामिल हैं. इन फिल्मों की वजह से हुमा भी बेहतरीन कलाकारों की लिस्ट में शामिल हो गई हैं.
यह भी पढ़ें: Globe Trotter इवेंट में छाईं Priyanka Chopra, देसी गर्ल का लुक इंटरनेट पर वायरल
‘दिल्ली क्राइम 3’ में कौन-कौन?
हुमा कुरैशी की ‘दिल्ली क्राइम 3’ की बात करें तो इसमें हुमा के साथ-साथ शेफाली शाह, सयानी गुप्ता, रसिका दुग्गल और राजेश तैलंग जैसे सितारे लीड रोल में हैं. इस सीरीज में जो कहानी दिखाई गई है वो एक सच्ची घटना पर आधारित है. इसमें साल 2012 में हुई उस घटना के बारे में दिखाया गया है जिसमें एक 15 साल की लड़की एक 2 साल बेसुध बच्ची को अस्पताल लेकर गई थी. इस बच्ची के दोनों हाथ टूटे थे और शरीर पर चोट के कई निशान थे. इस घटना के बाद से देश में दहशत फैल गई थी.










