---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘कुर्सी की पेटी नहीं, सब खुल्ला छोड़ दो’, ‘किंग’ पर बोले शाहरुख खान, लड़की को भी इंप्रेस करने के दिए टिप्स

Shah Rukh Khan On King: शाहरुख खान ने AskSrk सेशन में फैंस के सवालों के जवाब दिए हैं. उन्होंने इस दौरान फिल्म 'किंग' पर भी बात की. इसके साथ ही एक्टर ने लड़की पटाने के भी टिप्स दिए हैं. चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Rahul Yadav Updated: Oct 30, 2025 19:02
Shah Rukh Khan, Shah Rukh Khan On King, Shah Rukh Khan gave tips how to impress girl
शाहरुख खान. (Shah Rukh Khan/Instagram)

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान 2 नवंबर को अपना 60वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. फैंस इस खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए बेहद ही एक्साइटेड हैं. ऐसे में अब फैंस को किंग खान की ओर से बड़ा सरप्राइज रखा गया था. उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर AskSrk सेशन रखा था, जिसमें उन्होंने फैंस के सवालों के खुलकर जवाब दिए. इसी बीच सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘किंग’ पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. इतना ही नहीं, एक्टर ने लड़की पटाने की टिप्स भी दी. चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.

शाहरुख खान ने बर्थडे से 2 दिन पहले ही AskSrk सेशन रखा. उन्होंने अपनी फिल्मों से लेकर लोगों की समस्याओं का समाधान तक दिया. मजेदार सवालों के शानदार जवाब भी दिए. उन्होंने ट्रोल्स को भी मुंहतोड़ जवाब देकर बोलती बंद कर दी. इन सबके बीच एक यूजर ने किंग खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट फिल्म ‘किंग’ को लेकर सवाल किया, ‘सर, पठान में कुर्सी की पेटी बांध ली थी, जवान में आपने कहा बैंडेज बांध लो, वो भी कर लिया था. पर बड़ी चीज है कि अब किंग में हमें क्या करना है?’ इस पर अभिनेता की ओर से शानदार जवाब दिया गया. उन्होंने कहा, ‘अब सब कुछ खुला छोड़ दो.’ उनका ये कमेंट चर्चा में आ गया है.

---विज्ञापन---

‘किंग’ के टाइटल का होगा ऐलान?

इसके साथ ही शाहरुख खान से इस दौरान एक शख्स ने ‘किंग’ के टीजर की डिमांड की तो एक्टर ने फिल्म के ऑफिशियल टाइटल के बारे में कहा. यानी कि उनकी बात से एक चीज साफ हो गई कि ‘किंग’ फिल्म का ऑफिशियल टाइटल नहीं था. यूजर ने सेशन में शाहरुख खान से सवाल किया, ‘किंग का टीजर DM कर दो.’ इस पर अभिनेता ने कहा, ‘अभी टाइटल तो अनाउंस किया नहीं है ऑफिशियली. तुम टीजर पर कैसे पहुंच गए?’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस, जिसके पिता के नाम पर चलती है ट्रेन, कभी कॉफी बेचकर कमाती थीं 30 रुपये

शाहरुख खान ने लड़की को इंप्रेस करने के दिए टिप्स

इतना ही नहीं, शाहरुख खान ने इस दौरान लड़की को इंप्रेस करने टिप्स दिए. एक यूजर ने उनसे सवाल किया, ‘शाहरुख सर लड़कियों को खुश करने के लिए क्या करना चाहिए?’ इस पर उन्होंने जवाब दिया, ‘मेरा गाना ट्राय कर.’ किंग खान के मजेदार जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: ‘अफॉर्ड कर पाएगा?’, आर्यन खान संग काम करने पर बोले शाहरुख खान, ‘द बैड्स…’ के सीक्वल पर भी दिया रिएक्शन

शाहरुख खान के बर्थडे पर फैंस को मिलेगा सरप्राइज

बहरहाल, शाहरुख खान अपने बर्थडे के मौके पर फैंस को बड़ा सरप्राइज देने वाले हैं. उनके जन्मदिन वाले दिन वह फैंस के लिए फिल्म ‘किंग’ का पोस्टर जारी करेंगे. साथ ही माना जा रहा है कि इस पोस्टर के साथ ही फिल्म के टाइटल का ऑफिशियली भी ऐलान किया जाएगा. आपको बता दें कि शाहरुख खान को साल 2023 में तीन ब्लॉकबस्टर फिल्मों में देखा गया था. वह ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ में नजर आए थे. उन्होंने उस साल तीनों फिल्मों से 2000 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था.

यह भी पढ़ें: 28 साल पुरानी वो रोमांटिक फिल्म, जिसमें शिप में दिखा था जबरदस्त रोमांस, जीते थे 11 ऑस्कर अवॉर्ड्स

First published on: Oct 30, 2025 06:53 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.