Jolly LLB 3 Akshay kumar Arshad Warsi: अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी है. इस कोर्टरूम ड्रामा का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था. साल 2025 की अक्षय की ये चौ थी मूवी है. इससे पहले वह ‘स्काई फोर्स’, ‘केसरी 2’ और ‘हाउसफुल 5’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. ‘हाउसफुल 5’ को छोड़ दिया जाए तो बाकी दो फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खास परफॉर्म नहीं किया था. ऐसे में अब ‘जॉली एलएलबी 3’ पर लोगों की नजरें टिकी हुई है कि ये फिल्म उनके बॉक्स ऑफिस करियर को ट्रैक पर वापस ला पाएगी या नहीं. ये तो आने वाले दिनों में इसकी कमाई के बाद ही साफ हो पाएगा. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि ये बाकी दोनों पार्ट्स से कितनी अलग है.
फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ में राजस्थान के बीकानेर जिले के एक छोटे से गांव परसौल की कहानी को दिखाया गया है. जहां पर एक राजाराम का किसान सुसाइड कर लेता है. इसकी वजह होती है कि गांव में एक अमीर बिजनेसमैन अपना ड्रीम प्रोजेक्ट लेकर आता है और इसकी वजह से सारी जमीन को खरीद लेता है लेकिन कर्जों के बोझ तले दबा राजाराम अपनी जमीन को छोड़ना नहीं चाहता है. उसके पास बाद में कोई चारा नहीं बचता है. वह आत्महत्या कर लेता है. इसके बाद कहानी आगे बढ़ती है और हंसी-मजाक लड़ाई झगड़े के बीच एक न्याय की कहानी जन्म लेती है. ये फिल्म किसानों के हक और आवाज की बात करती है. गंभीर मुद्दे पर आधारित इस फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इसमें अरशद और अक्षय के सात ही सौरभ शुक्ला, गजराज राव, सीमा बिस्वास, अमृता राव, हुमा कुरैशी और राम कपूर जैसे अन्य मंझे हुए कलाकार भी हैं, जिन्हें फिल्म में देखना कमाल होता है. फिल्म कॉमेडी के साथ ही गंभीर मुद्दे पर चोट मारती है. इस वीकेंड के लिए ये एक बेहतरीन कोर्टरूम है.
यह भी पढ़ें: शानदार कहानी और सीने को चीरने वाले डायलॉग्स… हर हाल में देखें ये लीगल ड्रामा फिल्म
5 प्वॉइंट्स में समझें क्यों देखें फिल्म?
कहानी और उसका प्लॉट; ‘जॉली एलएलबी 3’ एक शानदार फिल्म है, जिसकी कहानी और प्लॉट कमाल है. अगर आप कोर्टरूम ड्रामा पसंद करते हैं तो गंभीर मुद्दे पर चोट करती ये फिल्म इस वीकेंड पर अच्छा विकल्प साबित हो सकती है.
अक्षय कुमार की कमबैक परफॉर्मेंस; अक्षय कुमार लगातार फ्लॉप दे रहे थे और कहा जा रहा था कि वह बहुत सारी फिल्में करने के चक्कर में एक्टिंग, कहानी किसी पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. इन सबके बीच अक्षय ने इस फिल्म के जरिए एक बेहतरीन कहानी को चुना साथ ही अपने किरादर में इतना जंचे हैं कि थिएटर में बैठकर आप सीटी मारने पर मजबूर हो जाएंगे. इसमें उनकी परफॉर्मेंस को कमबैक माना जा रहा है.
बिना डायलॉग वाला क्लाइमैक्स सीन; ‘जॉली एलएलबी 3’ का क्लाइमैक्स इतना कमाल का है कि आप स्क्रीन से अपनी पलकें तक नहीं झपका पाएंगे. कोर्टरूम में वकीलों की दलीलों के बाद जब फैसले की घड़ी आती है तो 2-3 मिनट की वो चुप्पी स्तब्ध कर देती है. उस दौरान जो एक आवाज सिर्फ सुनाई देती है वो एक पीड़िता के दर्द को बयां कर रहती है. इसे केवल महसूस किया जा सकता है. डायरेक्टर सुभाष कपूर ने उस दर्द को बखूबी दिखाया है. बिना डायलॉग का वो क्लाइमैक्स सीन झकझोर देने वाला होता है.
कलाकारों का अभिनय; फिल्म में ना केवल अक्षय कुमार की एक्टिंग आपका दिल जीत लेती है बल्कि अरशद वारसी ने भी बेहतरीन काम किया है. फिल्म के कोर्टरूम में जॉली वर्सेज जॉली को देखना एक कमाल का अनुभव होता है. वहीं, ‘बैंडिट क्वीन’ जैसी फिल्म में दमदार अभिनय करने वाली एक्ट्रेस सीमा बिस्वास ने इस फिल्म के जरिए एक बार फिर से अपनी दमदार परफॉर्मेंस दी है, जो सराहनीय है. इसके साथ ही सौरभ शुक्ला का किरदार आपको हंसाएगा भी और गंभीरता के समय एक शानदार भूमिका में भी नजर आएगा. मूवी में कलाकारों के अभिनय को देखकर आप सच में कहेंगे इस स्क्रिप्ट के लिए बेहतर कोई और कास्ट नहीं हो सकती है.
निर्देशन; ‘जॉली एलएलबी 3’ का निर्देशन सुभाष कपूर ने किया है. उन्होंने फिल्म में कमाल की कारीगरी को दिखाया है. फिल्म का स्क्रीन प्ले और कहानी को कहने का ढंग कमाल का है. ऐसे गंभीर मुद्दों पर बनी फिल्म के जरिए दर्शकों को हंसाना बड़ा मुश्किल काम होता है लेकिन वह इसमें सफल हुए हैं. लेकिन हां मगर, वह कोर्ट की मर्यादाओं को दिखाने में असफल जरूर हुए हैं.
यह भी पढ़ें: ‘जॉली एलएलबी’ की फ्रेंचाइजी का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे अक्षय कुमार और अरशद वारसी? जानिए फेल होगी या पास
‘जॉली एलएलबी’ के दोनों पार्ट की कहानी
गौरतलब है कि ‘जॉली एलएलबी’ की तीनों किस्तों का प्लॉट अलग है. तीनों पार्ट में अलग-अलग कहानी और केस देखने के लिए मिलता है. पहली फिल्म में अरशद वारसी लीड रोल में थे. इसमें भी एक इमोशनल कहानी थी, जिससे दर्शक आसानी से जुड़ पाया था. इसमें एक हिट एंड रन के केस की स्टोरी दिखाई गई थी और कोर्ट में उनका मुकाबला बोमन ईरानी जैसे मंझे हुए कलाकार से होता है. वहीं, ‘जॉली एलएलबी 2’ में अक्षय कुमार ने लीड रोल प्ले किया था. इसमें दिखाया गया था एक वकील फर्म शुरू करने के लिए एक महिला को धोखा देता है. जब उसे पता चलता है कि उस महिला ने आत्महत्या कर ली और उसके साथ अन्याय हुआ था तो वह खुद को दोषी मानता है. इसके बाद उस गलती को सुधारने की कहानी को दिखाया गया था. अब ‘जॉली एलएलबी 3’ आई, जिसमें समाज के एक गंभीर मुद्दे पर फोकस किया गया है. ये एक बेहतरीन फिल्म साबित हो रही है. देखना होगा कि फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का कैसा रिस्पांस मिलता है और ये बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है.
यह भी पढ़ें: 2 घंटे 17 मिनट की साउथ की वो फिल्म, जिसने बजट से की 10 गुना ज्यादा कमाई, इस OTT प्लेटफॉर्म पर है उपलब्ध
‘जॉली एलएलबी 3’ से ट्रैक पर लौट पाएंगे अक्षय कुमार?
‘जॉली एलएलबी 3’ पर सबकी नजरें टिकी हुई है. क्योंकि इस फिल्म से लोगों को काफी उम्मीदें हैं कि ये अक्षय कुमार को ट्रैक पर ला पाएगी. इस साल 2025 में अक्षय की ये चौथी फिल्म है. पहली तीन में से एक हिट हो पाई है. इसके साथ ही पिछले कुछ सालों में ‘OMG 2’ को हटा दिया जाए तो अक्षय की सोलो हिट नहीं आई. बड़े बजट की मल्टीस्टारर फिल्म ‘सिंघम 3’ में नजर आए लेकिन ये फिल्म भी खास परफॉर्म नहीं कर पाई. ऐसे में अब ‘जॉली एलएलबी 3’ से लोगों को काफी उम्मीदें हैं कि ये फिल्म उनके करियर से फ्लॉप की कड़ी को तोड़ पाएगी. हालांकि, देखना होगा कि ये फिल्म पहले दिन और बाकी के आने वाले दिनों में कितनी कमाई करती है.
यह भी पढ़ें: थिएटर में गए हैं चूक तो ओटीटी पर निपटा लें 300 करोड़ी पहली एनिमेटेड फिल्म, जानिए कब और कहां देखें