अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘हाउसफुल 5’ का मोस्ट अवेटेड सॉन्ग ‘लाल परी’ रिलीज हो गया है। सोशल मीडिया पर आते ही इस गाने ने धूम मचा दी और ये वायरल हो गया। ‘लाल परी’ को टी-सीरीज ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। इस गाने में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन और संजय दत्त जैसे सुपरस्टार नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं कि आखिर कैसा है ये गाना?
कैसा है ‘लाल परी’?
मोस्ट अवेटेड सॉन्ग ‘लाल परी’ की बात करें तो इस गाने ने सोशल मीडिया पर आते ही तहलका मचा दिया है। सोशल मीडिया पर गाने की धूम साफ देखने को मिल रही है। गाने की लिरिक्स और इसका साउंड दोनों ही बेहद कमाल का है। गाने में सुपरस्टार के डांस मूव्स भी बेहद कमाल के हैं और स्टार्स ने शानदार डांस किया है। ये गाना आते ही फैंस के दिलों पर छा गया है।
2 मई को आया था टीजर
बता दें कि बीते दिन यानी 2 मई को इस गाने का टीजर रिलीज किया गया था। वहीं, 12 बजे टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर ये गाना शेड्यूल किया गया था। 12 बजते ही गाने का प्रीमियर शुरू हो गया और इसने इंटरनेट आते ही धमाल मचा दिया। फैंस भी इस गाने की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने गाने पर कमेंट करते हुए लिखा कि हनी सिंह ने कमाल कर दिया। दूसरे यूजर ने कहा कि मंगवा दो मुझे लाल परी।
कब रिलीज होगी फिल्म?
वहीं, तीसरे यूजर ने इस गाने पर कमेंट किया कि लाल परी 500 मिलियन पार होना चाहिए। एक और यूजर ने कहा कि मजा आ गया गाना सुनकर। एक और ने कहा कि क्या गाना बनाया है। इस तरह के तमाम कमेंट्स लोगों ने इस गाने को सुनने के बाद किए हैं। गौरतलब है कि इस फिल्म को 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- ‘यहां तो बहुत खामोशी है…’, भारत-पाक तनाव के बीच एक्टर Faisal Rehman का बयान