---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi से पहले इन 7 हिट शोज के भी आए सीक्वल, सारे निकले महा फ्लॉप

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का सीक्वल आने वाला है। इसी तरह कई हिट शोज के सेकंड सीजन के साथ मेकर्स ऑडियंस को सरप्राइज दे चुके हैं।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Apr 10, 2025 17:19
Hit TV Shows
Hit TV Shows

इन दिनों टीवी के सबसे पॉपुलर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के सीक्वल को लेकर खबरों का बाजार गर्म है। जबसे ये पता चला है कि ये आइकोनिक शो टीवी पर लौट रहा है, फैंस सारी डिटेल्स जानने के लिए बेकरार हैं। अभी तक कन्फर्म नहीं हुआ है कि ये शो कब तक लौटेगा और कौन-कौन इस शो के साथ वापसी करेगा? हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब किसी हिट शो का सीक्वल आ रहा हो। अभी तक कई पॉपुलर शोज के सीक्वल आ चुके हैं। ये बात और है कि ज्यादातर शो के सीक्वल फैंस की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए और महा फ्लॉप साबित हुए हैं। अब इस लिस्ट में कौन-कौन से शोज शामिल हैं? चलिए जानते हैं।

---विज्ञापन---

साथ निभाना साथिया

साल 2010 में ये शो शुरू हुआ था तो किसी ने सोचा भी नहीं था कि ये इतना बड़ा हिट हो जाएगा कि 15 साल बाद भी लोग इसकी बातें करेंगे। इस शो का हर किरदार अमर हो चुका है। सोशल मीडिया पर आज भी शो के मीम्स बन रहे हैं। इसकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए मेकर्स इस शो का सीक्वल लेकर आए थे, ‘साथ निभाना साथिया 2’ जिसे फैंस ने जरा भी पसंद नहीं किया। कुल 550 एपिसोड्स में ये शो निपटा दिया गया।

---विज्ञापन---

बालिका वधू

इस शो ने लोगों की सोच बदल दी थी। बाल विवाह और पुनर्विवाह जैसे मुद्दों पर इस शो के जरिए मेकर्स ने समाज को बदलने की कोशिश की थी। काफी हद तक वो इस कोशिश में कामयाब भी हुए। पूरा देश आनंदी और जगदीश की कहानी से सीख ले रहा था और ये शो कभी लोगों को हंसाता तो कभी उन्हें रुलाता था। काफी समय तक लोगों को एंटरटेन करने के बाद जब ये बंद हुआ, तो फैंस ने इसके सीक्वल की डिमांड की थी। हालांकि, इसका दूसरा सीजन खास कमाल नहीं दिखा सका और बुरी तरह फ्लॉप हो गया।

कुछ रंग प्यार के ऐसे भी

देव और सोनाक्षी की लव स्टोरी एक वक्त पर सभी लोग अपने परिवार के साथ में बैठकर देखा करते थे। इस शो की कहानी से जनता ने इतना कनेक्ट किया कि TRP लिस्ट में ये शो छाया रहा। सोशल मीडिया पर भी सिर्फ इसी शो की बातें होती थीं। इसकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि अब तक इस शो के 3 सीजन आ चुके हैं। पहले सीजन जितनी कामयाबी किसी और सीजन को नहीं मिल पाई।

संजीवनी

साल 2002 में एक मेडिकल ड्रामा शो आया था, जो उस समय के बाकी शोज से बिल्कुल हटके था। इस शो में रोमांस, कॉमेडी, ड्रामा, फन और हार्ट ब्रेक के साथ सारे एंटरटेनमेंट फैक्टर थे। ऐसे में ये शो फैंस का फेवरेट बन गया था। आज भी इस शो के फैंस मौजूद हैं। वहीं, इसका स्पिन ऑफ ‘दिल मिल गए’ भी एक तगड़ी फैन फॉलोइंग हासिल करने में कामयाब रहा, जबकि ‘संजीवनी’ का जब सीजन 2 आया, तो उसे ऑडियंस ने नजरअंदाज कर दिया। सेकंड सीजन से फैंस काफी निराश थे।

दिया और बात हम

इस शो ने एक ऐसी लड़की की कहानी दिखाई थी जो बचपन से ही IPS अफसर बनने का सपना देखती है। लेकिन उसकी किस्मत को कुछ और मंजूर होता है। पढ़ी-लिखी लड़की की शादी एक कम पढ़े-लिखे लड़के से हो जाती है और उसे हाउस वाइफ बनने को कहा जाता है। जिसे पानी तक गरम नहीं करना आता वो लड़की सब काम सीखती है और सारी चुनौतियों का सामना कर आखिर में अपना सपना भी पूरा करती है। देश के लिए वो खुद को कुर्बान तक कर देती है। इस शो को फैंस ने खुलकर पसंद किया, लेकिन जब इसका दूसरा सीजन ‘तू सूरज मैं सांझ, पियाजी’ आया तो उसे वो कामयाबी नहीं मिल पाई।

इस प्यार को क्या नाम दूं?

इस लव स्टोरी के फैंस तो दुनियाभर में मौजूद हैं। ये शो इंटरनेशनल लेवल पर फेमस हुआ है। खुशी और अर्णव सिंह रायजादा के रोमांस पर हर कोई फिदा था। ये शो सभी का पसंदीदा हुआ करता था। लेकिन जब इसका सेकंड पार्ट ‘इस प्यार को क्या नाम दूं एक बार फिर’ आया तो वो ज्यादा समय तक चल नहीं पाया था। पहले पार्ट ने जो स्टैंडर्ड सेट किया था, दूसरा पार्ट उसे छू भी नहीं पाया।

यह भी पढ़ें: ‘ये क्या हाल बना रखा है’, Kapil Sharma का ट्रांसफॉर्मेशन दंग रह गए सोशल मीडिया यूजर्स

बड़े अच्छे लगते हैं

‘बड़े अच्छे लगते हैं’ का पहला सीजन जबरदस्त हिट था। राम कपूर और साक्षी तंवर की जोड़ी टीवी पर छा गई थी। वहीं, उस शो की स्टोरी भी काफी अलग थी। उतार-चढ़ाव के साथ इनके रोमांस ने सभी का अटेंशन ग्रैब कर लिया था। ये शो नंबर 1 की पोजीशन पर रहता था, जबकि इसका सीक्वल शुरू तो धमाके के साथ हुआ, लेकिन कम TRP की वजह से बेहद ही कम वक्त में ऑफ एयर हो गया था।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Apr 10, 2025 05:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें