Hindi Movies Releasing in August 2025: आज अगस्त महीने का पहला दिन है और मनोरंजन के लिहाज से इस महीने को बेहद खास माना जा रहा है। अगस्त में कई फिल्में रिलीज के लिए तैयार है और लोगों को एंटरटेनमेंट का तगड़ा डोज मिलेगा। इस लिस्ट में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘परम सुंदरी’ से लेकर ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘वॉर 2’ तक शामिल है। आइए जानते हैं कि कौन-कौन-सी फिल्में अगस्त में रिलीज होंगी?
अगस्त में रिलीज होंगी ये फिल्में?
धड़क 2
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘धड़क 2’ आज 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी लीड रोल में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म को लोगों का शानदार रिस्पॉन्स मिला है। बता दें कि फिल्म ‘धड़क 2’ साल 2018 में आई रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘धड़क’ का सीक्वल है। फिल्म ‘धड़क 2’ थिएटर्स में आ गई है। अब देखने वाली बात होगी कि ये बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती है?
सन ऑफ सरदार 2
अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ भी आज 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। अजय की इस फिल्म को लोगों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है। ये फिल्म साल 2012 की एक्शन कॉमेडी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल है। फिल्म में अजय देवगन ने फिर से जस्सी रंधावा का किरदार निभाया है। इस फिल्म को अपने पहले पार्ट से 13 साल बाद रिलीज किया गया है।
अजय: एक योगी की अनकही कहानी
इस लिस्ट में एक और फिल्म का नाम शामिल है। फिल्म ‘अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी’ भी आज 1 अगस्त को रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर फैंस पहले से ही एक्साइटेड थे। इस फिल्म में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आध्यात्मिक जागरण से लेकर एक महत्वपूर्ण राजनीतिक व्यक्ति के रूप में उनके उत्थान तक की पूरी लाइफ की जर्नी को दिखाया गया है। बता दें कि ये फिल्म शांतनु गुप्ता की किताब ‘द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर’ से इंस्पायर है।
हीर एक्सप्रेस
अभिनेत्री दिविता जुनेजा की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘हीर एक्सप्रेस’ के रिलीज होने का भी फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं। दिविता की इस फिल्म की रिलीज की बात करें तो ये फिल्म 8 अगस्त 2025 को रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म में दिविता जुनेजा ही लीड रोल निभाती नजर आएंगी। दिविता के अलावा फिल्म में आशुतोष राणा, संजय मिश्रा, गुलशन ग्रोवर और प्रीत कमानी भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं।
वॉर 2
ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘वॉर 2’ भी इस लिस्ट में शामिल है। फिल्म 14 अगस्त 2025 को रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन का डोज मिलेगा। मेकर्स को फिल्म से बड़ी उम्मीदें हैं। देखने वाली बात होगी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर किस तरह परफॉर्म करती है।
कुली (हिंदी वर्जन)
ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘वॉर 2’ के साथ रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ का हिंदी वर्जन भी रिलीज किया जा रहा है। दोनों फिल्में एक ही दिन बॉक्स ऑफिस पर आने वाली हैं। फिल्म ‘कुली’ में रजनीकांत के अलावा इसमें नागार्जुन और श्रुति हासन के साथ आमिर खान भी नजर आने वाले हैं। आमिर खान फिल्म में एक कैमियो के रोल में हैं।
परम सुंदरी
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘परम सुंदरी’ भी इस लिस्ट में आती है। फिल्म ‘परम सुंदरी’ को 29 अगस्त को रिलीज किया जाएगा। फिल्म के गाने ‘परदेसिया’ को हाल ही में रिलीज किया गया है। ये फिल्म पहले 25 जुलाई को रिलीज की जा रही थी, लेकिन फिर फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव किया गया और अब ये अगस्त के आखिर में रिलीज होगी।