---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘मैं हमेशा भारतीय रहूंगी…’ Hina Khan ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब, आखिर क्या है वजह?

हिना खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है, जिन्हाेंने ऑपरेशन सिंदूर का समर्थन करने पर एक्ट्रेस को ट्रोल किया था।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: May 10, 2025 11:44
hina khan slams trollers who troll actress for support operation sindoor
Hina Khan File Photo

पाकिस्तान के खिलाफ भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को पूरा देश अपना समर्थन दे रहा है। बॉलीवुड और टीवी स्टार्स भी देश के सशस्त्र बलों की जयकार करते हुए लोगों से एकजुटता की अपील कर रहे हैं। हिना खान ने भी ऑपरेशन सिंदूर का सपोर्ट किया लेकिन इसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया। यही नहीं उन्हें अनफॉलो तक करने की धमकी दी गई। ऐसा खुद हिना खान का कहना है। अब एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

हिना खान ने शेयर किया पोस्ट

हिना खान ने बिना किसी का नाम लिए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘पूरी लाइफ मैंने सीमा पार से सिर्फ स्नेह देखा है। ऑपरेशन सिंदूर से पहले और बाद में अपने देश को सपोर्ट करने के बाद, आप में से कई लोगों ने मुझे गाली दी। मुझे कोसा और कई लोगों ने मुझे अनफॉलो कर दिया। कई लोगों की ओर से मुझे अनफॉलो करने की धमकी दी जा रही है। इस धमकी के साथ गाली-गलौज,अश्लील और अपमानजनक नफरत भी है, जो सिर्फ मेरे लिए नहीं बल्कि मेरी मेडिकल हेल्थ, फैमिली और मेरे यकीन के लिए भी है।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच ‘Operation Sindoor’ पर फिल्म अनाउंस, जारी हुआ पोस्टर

---विज्ञापन---

ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

हिना खान ने आगे लिखा, ‘मैं आपसे हमारे देश का सपोर्ट करने की उम्मीद नहीं रखती हूं। आप अपने देश को सपोर्ट करते हैं, ये ठीक है, मैं आपसे आपसी अलगाव से हटकर बारीकियों को समझने की उम्मीद नहीं रख रही हूं। मैं सिर्फ ये उम्मीद कर रही हूं कि आप कम से कम उतना मानवीय व्यवहार करेंगे जितना मैं आप सभी के प्रति करती आई हूं। हालांकि मुझे लगता है कि यही अंतर है। अगर मैं इंडियन नहीं तो कुछ नहीं हूं। मैं हमेशा एक इंडियन रहूंगी, सबसे पहले। इसलिए आगे बढ़ो, मुझे अनफॉलो कर दो। मुझे परवाह नहीं है।’

अपने देश को करूंगी सपोर्ट

एक्ट्रेस ने लिखा, ‘मैंने आप लोगों में से किसी को गाली या श्राप नहीं दिया। सिर्फ अपने देश को सपोर्ट किया है। आप जो कहते हैं, वह आपको परिभाषित करता है। आप जो चुनते हैं, वह आपकी विचारधारा को परिभाषित करता है। मुश्किल वक्त में आप कैसे काम करते हैं ये बतौर इंसान आपकी गहराई को दिखाता है। मुझे इससे कोई लेना-देना नहीं है। मैं सिर्फ अपने देश को सपोर्ट करूंगी। जय हिंद!’

First published on: May 10, 2025 11:44 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें