हिना खान पिछले साल से सुर्खियों में बनी हुई हैं। कैंसर की वजह से वो काफी समय से किसी ऐसे प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं बन पा रही हैं, जहां उन्हें ज्यादा देर शूटिंग करनी पड़े। ऐसे में हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव बन गई हैं और मजेदार वीडियो भी शेयर कर रही हैं। रमजान के महीने में तो हिना खान के कई फनी वीडियो सामने आए हैं। वहीं, अब हिना ने एक बेहद ही इंटरेस्टिंग वीडियो पोस्ट किया है। हिना खान के इस वीडियो से काफी लोग रिलेट कर पाएंगे।
मम्मी के टॉर्चर पर हिना ने बनाया वीडियो
दरअसल, अब हिना खान को अपने बचपन की याद आ गई है, जब उनकी मम्मी उन्हें पीटा करती थीं। अब उनकी पिटाई कैसे होती थी? एक्ट्रेस ने वो बेहद फनी अंदाज में फैंस को बताया है। अपने साथ बचपन में हुई टॉर्चर को हिना खान ने भाई के साथ रिक्रिएट किया है। इस वीडियो का कैप्शन है, ‘चाइल्डहुड मेमोरीज, मम्मी का टॉर्चर।’ वीडियो में हिना खान अपनी मम्मी के किरदार में हैं और उनका भाई बचपन की हिना की तरह रिएक्ट कर रहा है।
रोने पर और पीटती थीं हिना खान
इस वीडियो में हिना खान भाई को कसकर बेल्ट मारती हैं और उनका भाई उछलते हुए सोफे पर गिर जाता है। इसके बाद हिना कहती हैं, ‘अगर मुझे तेरे मुंह से जरा सी भी आवाज आई तो और मारूंगी।’ ये डायलॉग सभी बच्चों ने अपनी मम्मी के मुंह से कभी ना कभी जरूर सुना होगा। ऐसे में हिना का ये वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स को अपना बचपन याद आना तो तय है।
यह भी पढ़ें: ‘भाबीजी घर पर हैं!’ और ‘जीजाजी छत पर हैं’ के लेखक का निधन, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में पसरा मातम
वायरल हुआ हिना खान का वीडियो
अब हिना ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए रिवील किया कि वो बहुत पिटी हैं। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘क्या दिन थे वो? मैं तो बहुत पिटी हूं.. आप लोग भी बताइए?’ हिना खान का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। हर बच्चे को उसकी मम्मी ने ऐसे ही रोने पर पीटा होगा, तो इस वीडियो से लोगों को कनेक्ट करना आसान होगा।