Hari Hara Veera Mallu Vs Chhaava: साउथ सिनेमा के पावर स्टार पवन कल्याण की 5 साल से लटकी पीरियड एक्शन-एडवेंचर फिल्म हरि हर वीरा मल्लू: पार्ट 1 के रिलीज होते ही सिनेमाघरों में उत्सव का माहौल है। कभी कोरोना काल के चलते देरी, कभी पवन कल्याणा की राजनीतिक व्यस्तता, 3 बार प्रीमियर और करीब 12 बार फिल्म की रिलीज के टलने से पावर स्टार के फैंस नाराज थे। अपने एक्शन हीरो की सिल्वर स्क्रीन पर वापसी के बाद हरि हर वीरा मल्लू से उम्मीद है कि वह टॉलीवुड बॉक्स ऑफिस को 2025 की शुरुआत से चल रहे बुरे दौर से उबार लेगी।
The Jizya tax, a punitive levy imposed by Mughal emperor Aurangzeb on Hindus for practicing their faith, stands as a stark symbol of oppression, yet historians have long softened its brutality. #HariHaraVeeraMallu boldly unmasks this injustice, exposing the erasure of Hindu… pic.twitter.com/TiTld0QROP
---विज्ञापन---— Pawan Kalyan (@PawanKalyan) July 24, 2025
हरि हारा वीरा मल्लू और छावा में क्या अंतर
पवन कल्याण की फिल्म हरि हारा वीरा मल्लू और विक्की कौशल की फिल्म छावा में काफी अंतर हैं, वहीं कुछ बातें कॉमन हैं। हरि हारा वीरा मल्लू की कहानी काल्पनिक है, फिल्म में पवन कल्याण वीरा मल्लू की भूमिका निभा रहे हैं, जो एक डाकू है और कोहिनूर हीरे को चुराने की साहसिक मिशन पर निकलता है।
वहीं, छावा मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। यह वास्तविक इतिहास से प्रेरित है और औरंगजेब के खिलाफ संभाजी की वीरता और बलिदान को दर्शाती है। फिल्म में संभाजी का किरदार विक्की कौशल ने निभाया है।
यह भी पढ़ें: Hari Hara Veera Mallu X Review: पवन कल्याण की ‘हरि हर वीरा मल्लू’ फ्लॉप या हिट? क्या बोले दर्शक
दोनों फिल्मों की कहानी का थीम
हरि हारा वीरा मल्लू की कहानी 17वीं सदी के मुगल साम्राज्य की पृष्ठभूमि पर आधारित है। फिल्म में काल्पनिक किरदार पवन कल्याण वीरा मल्लू मुगल सम्राट औरंगजेब और उनकी सेना के खिलाफ विद्रोह करता है। बॉबी देओल, नर्गिस फाखरी और निधि अग्रवाल के अहम रोल हैं।
वहीं, छावा एक वास्तविक ऐतिहासिक व्यक्तित्व की कहानी है, जिसमें मराठा साम्राज्य के संस्थापक शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज के नेतृत्व, युद्ध कौशल और औरंगजेब के साथ टकराव को दर्शाया गया है। फिल्म में विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना अहम भूमिकाओं में हैं।
यह भी पढ़ें: ‘आप बाबर जैसे आक्रमणकारी का महिमामंडन करते हैं…’ स्कूलों की पढ़ाई पर क्या बोले पवन कल्याण
हरि हारा वीरा मल्लू की अनसुनी बातें
हरि हारा वीरा मल्लू में पवन कल्याण के किरदार एनटीआर और एमजीआर से प्रेरित है। यह खुलासा निर्देशक ज्योति कृष्ण ने किया था। बॉबी देओल से पहले इस फिल्म में मुगल सम्राट औरंगजेब का किरदार अर्जुन रामपाल को ऑफर किया गया था।
फिल्म की रिलीज डेट 13 बार बदली, कोरोना काल के चलते भी यह प्रोजेक्ट लंबे समय तक अटका रहा।
फिल्म के लिए हैदराबाद में चारमीनार, लाल किला, और मछलीपट्टनम पोर्ट जैसे ऐतिहासिक स्मारकों के सेट बनाए गए।
पवन कल्याण ने फिल्म ‘ब्रो’ के लिए 50 करोड़ रुपये लिए थे, लेकिन इस फिल्म के लिए केवल 20 करोड़ लिए।
यह भी पढ़ें: Pawan Kalyan की फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू’ पर विवाद, बहुजन समुदाय ने रिलीज रोकने की दी धमकी