---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Hari Hara Veera Mallu का OTT ट्विस्ट, Prime Video पर अलग क्लाइमैक्स के साथ स्ट्रीम हुई मूवी

Hari Hara Veera Mallu OTT Release: पवन कल्याण की 'हरि हरा वीरा मल्लू' को ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया है। हालांकि प्राइम वीडियो पर मूवी का नया वर्जन रिलीज किया है। ऑडियंस को ओटीटी पर मूवी का नया और अलग क्लाइमैक्स देखने को मिलेगा। चलिए आपको भी बताते हैं मूवी में कौन-कौन से सीन्स को एडिट किया गया है?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Aug 20, 2025 10:29

Hari Hara Veera Mallu OTT Release: पवन कल्याण की लेटेस्ट मूवी ‘हरि हरा वीरा मल्लू’ सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद ओटीटी पर भी दस्तक दे चुकी है। वहीं मूवी में ओटीटी पर ऑडियंस को नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। पवन कल्याण की इस एक्शन-एडवेंचर मूवी को अलग क्लाइमैक्स और शॉर्ट सीन्स के साथ ओटीटी पर रिलीज किया गया है। वहीं तेलुगु, तमिल, मलयालम और हिंदी की ऑडियंस मूवी को घर बैठकर फैमिली के साथ आराम से देख सकती है। चलिए आपको भी बताते हैं किन-किन सीन्स में एडिटिंग की गई है।

यह भी पढ़ें: Hari Hara Veera Mallu ही नहीं Saiyaara को भी तगड़ा झटका, दोनों फिल्मों की कमाई में भारी गिरावट

---विज्ञापन---

ओटीटी पर ट्रेंड कर रही मूवी

सिनेमाघरों में फ्लॉप होने के बाद ये मूवी अब ओटीटी पर ट्रेंड कर रही है। मेकर्स ने इस मूवी की टाइमिंग छोटी करके प्राइम वीडियो पर रिलीज की है। दरअसल सिनेमाघरों में मूवी को देखते हुए ऑडियंस ने वीएफएक्स पर कई सवाल उठाए थे और पवन कल्याण के घुड़सवारी वाले सीन्स की भी आलोचना की थी। वहीं ओटीटी वर्जन में वीएफएक्स में बदलाव किए गए हैं और इसे बेहतर बनाने की कोशिश की गई है।

क्लाइमैक्स में किया गया बदलाव

मूवी के क्लाइमैक्स में भी बदलाव किया गया है। पहले ये मूवी बॉबी देओल के डायलॉग सीन्स और उनके ‘आंधी वाचेसिंधी’ कहने के साथ खत्म हुई थी। इसके साथ ही चक्रवात का सीन भी दिखाया गया था, जिसे देखने के बाद ऑडियंस ने कहा था कि मूवी को बिना मतलब ही लंबा खींचा गया है। वहीं अब ओटीटी पर रिलीज किए गए नए वर्जन में क्लाइमैक्स में चक्रवात के सीन को हटा दिया गया है और बॉबी देओल के साथ बातचीत वाले सीन्स को भी एडिट किया गया है।

---विज्ञापन---

नए वर्जन की कितनी टाइमिंग?

मूवी को ओटीटी पर रिलीज करने के लिए मेकर्स ने 15 मिनट के सीन्स को काटकर नया वर्जन रिलीज किया है। वहीं इसकी नई टाइमिंग अब 2 घंटे 30 मिनट की हो गई है। मूवी की कास्ट की बात करें तो इसमें पवन कल्याण और बॉबी देओल के साथ-साथ निधि अग्रवाल, सुनील, रघु बाबू, सचिन खेडेकर और वेनेला किशोर मुख्य भूमिका में नजर आए हैं।

यह भी पढ़ें: Hari Hara Veera Mallu को तीसरे दिन भी तगड़ा झटका, Saiyaara ने फिर किया मोटा कलेक्शन

First published on: Aug 20, 2025 10:27 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.