Haq X Review: यामी गौतम और इमरान हाशमी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘हक’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. लंबे समय से ऑडियंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था, अब कहीं जाकर ऑडियंस का इंतजार भी खत्म हो गया है. वहीं मूवी को सोशल मीडिया पर ऑडियंस का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. फैंस इस फिल्म को खूब पसंद कर रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर ने ही ऑडियंस का दिल जीत लिया था. इसके साथ ही अब यामी और इमरान की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. चलिए आपको भी बताते हैं सोशल मीडिया पर ‘हक’ फिल्म देखकर ऑडियंस क्या कुछ बोल रही है?
क्या बोली ऑडियंस?
यामी गौतम और इमरान हाशमी की जोड़ी ने ऑडियंस को अपनी एक्टिंग से इंप्रेस कर दिया. शाह बानो केस पर बनी ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. मूवी को देखते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘शाह बानो केस पर बनी ‘हक’ फिल्म में यामी गौतम और इमरान हाशमी ने अपनी एक्टिंग से ऑडियंस का दिल जीत लिया. इस फिल्म ने महिला के अधिकारों और न्याय के मुद्दे को बेहद खूबसूरती से दिखाया है. फिल्म देखकर मजा आ गया.’
यह भी पढ़ें: OTT पर छुपी 2 घंटे 29 मिनट की कॉमेडी फिल्म, जिसमें दिखी स्टार और फैन के बीच जंग
कमाल आर खान ने भी इस मूवी को पॉजिटिव रिव्यू दिया. केआरके ने लिखा, ‘हक फिल्म को सभी मुस्लिम महिलाओं को जरूर देखनी चाहिए. यानी गौतम ने बेस्ट एक्टिंग की है. डायरेक्टर सुपर्न वर्मा ने भी बेहतरीन काम किया है. इमरान हाशमी का किरदार अच्छा नहीं लगा. इसके साथ ही वर्तिका सिंह ने भी कमाल का काम किया है. इसके प्रोड्यूसर संदीप सिंह और विक्की जैन हैं. मुझे ये फिल्म काफी पसंद आई.’
वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘यामी गौतम को देखकर मैं कह सकता हूं कि वो बेस्ट हैं और उनकी एक्टिंग के आस-पास कोई भी नहीं है. ‘हक’ फिल्म में उन्होंने दिखा दिया कि वो बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि पूरी भारतीय इंडस्ट्री में बेस्ट और बेहतरीन एक्ट्रेस हैं. उनकी एक्टिंग को देखते हुए ये भी कहा जा सकता है कि वो भारतीय सिनेमा की नंबर वन एक्ट्रेस हैं.’
तीसरे यूजर ने लिखा, ‘इस फिल्म में न्याय, सम्मान और समानता के लिए आवाज उठाई गई है. इमरान हाशमी लगातार बेहतरीन कहानियां चुन रहे हैं. ‘हक’ की पूरी टीम को ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इमरान हाशमी और यामी गौतम के करियर की ये फिल्म सबसे बेस्ट है. इस फिल्म के लिए दोनों को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलता है. ये एक बेहतरीन रोमांचक थ्रिलर फिल्म है.
यह भी पढ़ें: ‘हारने के डर से…’, नॉमिनेशन के बाद अवॉर्ड ना मिलने पर क्या बोलीं Yami Gautam?
फिल्म की कास्ट
‘हक’ फिल्म में यामी गौतम और इमरान हाशमी की एक्टिंग की खूब तारीफ की जा रही है. यामी और इमरान के साथ-साथ फिल्म में शीबा चड्ढा और वर्तिका सिंह भी मुख्य भूमिका में नजर आई हैं. अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं और बतौर प्रोड्यूसर विक्की जैन की ये पहली फिल्म है.










