---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘क्यों मिलूं, मुझे आपसे क्या ही लेना है?’, जब यश चोपड़ा ने गुस्से में किया था शाहरुख खान को फोन, दिलचस्प है किस्सा

Shah Rukh Khan Birthday: शाहरुख खान और यश चोपड़ा की जोड़ी ने कई हिट फिल्में दी है. ऐसे में किंग खान के जन्मदिन के मौके पर आपको उस एक फोन कॉल के बारे में बता रहे हैं, जब यश ने उन्हें गुस्से में फोन किया था और मिलने के लिए बुलाया था.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Rahul Yadav Updated: Nov 1, 2025 13:28
Happy Birthday Shah Rukh khan, Shah Rukh khan Birthday, Shah Rukh khan
शाहरुख खान और यश चोपड़ा. (Photo- News24 GFX)

बॉलीवुड किंग खान कहे जाने वाले एक्टर शाहरुख खान को यूं ही इंडस्ट्री का बादशाह नहीं कहा जाता है. वह अपनी एक्टिंग के साथ ही सॉफ्ट हार्ट के लिए भी जाने जाते हैं. वह आज भले ही सुपरस्टार हैं और लग्जरी लाइफ जीते हैं लेकिन आज भी वह अपने चाहने वालों से ऐसे मिलते हैं जैसे कोई आम इंसान. यहां तक कि वह ट्रोल्स का भी स्वागत करने से पीछे नहीं रहते हैं. शाहरुख खान ने इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा हिट्स यश चोपड़ा के साथ दिए हैं. उन्हें YRF की फिल्मों के लिए जाना जाता है. ऐसे में एक बार उन्होंने और यश चोपड़ा ने अपने बॉन्ड को लेकर बात की और एक किस्से का जिक्र किया था. उस पर शाहरुख का जवाब आज भी चर्चा में रहता है.

दरअसल, शाहरुख खान 2 नवंबर को अपना 60वां बर्थडे सेलिब्रेट करने जा रहे हैं. उनके इस जन्मदिन के मौके पर आपको उनसे और यश चोपड़ा से जुड़ा किस्सा बता रहे हैं. दोनों शानदार बॉन्ड शेयर करते हैं लेकिन, जब एक बार फिल्ममेकर एक्टर पर भड़क गए थे और उन्होंने किंग खान को गुस्से में फोन किया था तो इस पर शाहरुख ने जो जवाब दिया था उसके बाद वह उनसे कुछ बोल नहीं पाए थे. इस बात का जिक्र खुद यश चोपड़ा ने अपने एक इंटरव्यू में किया था.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘जवान’ से ‘डॉन 2’ तक, शाहरुख खान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 7 फिल्में; OTT पर करें बिंज वॉच

20 साल की उम्र में यश चोपड़ा से मिले थे शाहरुख खान

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में यश चोपड़ा ने बताया था कि जब शाहरुख खान 20 साल के थे तब वह उनसे मिले थे. फिल्ममेकर बताते हैं कि किंग खान ने आजतक उनसे कभी फिल्म की स्टोरी नहीं पूछी. उन्होंने यश से कभी ये तक नहीं पूछा कि स्टोरी उन्होंने लिखी है या फिर आदित्य ने. वो डायरेक्ट कर रहे हैं या फिर कोई और. इतना ही नहीं, यश बताते हैं कि शाहरुख खान ने कभी उनसे पैसे तक के बारे में नहीं पूछा कि वह फिल्म के लिए पैसे क्या दे रहे हैं?

---विज्ञापन---

यश चोपड़ा और शाहरुख खान का वीडियो

यश चोपड़ा ने बताया कि शाहरुख खान ने उनसे उनकी एक भी फिल्म के लिए एक पैसा तक नहीं मांगा. फिल्म बनने के बाद उन्हें जो चेक दे दिया गया. वह उन्होंने ले लिया. बल्कि चेक पाने के बाद शाहरुख उन्हें कॉल करके ये कहते कि उन्होंने कुछ पैसे कुछ ज्यादा ही भेज दिए.

यह भी पढ़ें: सुपरफ्लॉप फिल्मों से की करियर की शुरुआत, फिर भी ग्लोबल आइकन बनीं ऐश्वर्या राय, नेटवर्थ जान हो जाएंगे हैरान

जब यश चोपड़ा ने गुस्से में शाहरुख खान को किया था फोन

यश चोपड़ा ने अपने पुराने किस्से को याद करते हुए आगे बताया था कि वो उनके साथ एक फिल्म कर रहे थे और एक बार उन्होंने एक्टर को गुस्से में फोन किया था. उस समय कहा था कि वह (शाहरुख) फिल्म बना रहे हैं और शुरू भी कर दी है लेकिन, उन्होंने फिल्ममेकर से मुलाकात नहीं की? यश ने उनसे कहा था कि माना कि बिजी हो लेकिन कम से कम एक बार उनसे मिलें तो सही. इस पर एक्टर ने उनसे कहा था कि वह अभी मिलते हैं और फैसला कर देते हैं. शाहरुख उनसे मिलने के लिए गए और यश चोपड़ा से कहा कि वह उनसे क्यों मिलें? ना उनसे कुछ लेना है, स्टोरी उनको सुननी, जो स्टोरी है उस पर काम कर रहे हैं. पैसे उन्हें मांगने नहीं है क्योंकि जो वो दे देंगे एक्टर उसे ले लेंगे.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में शॉकिंग एविक्शन! इस स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट के लिए फिर खुलेगा सीक्रेट रूम

पैसों के लिए आपके साथ काम नहीं करता- शाहरुख खान

यश चोपड़ा ने आगे बताया था कि शाहरुख खान ने उनसे कहा कि उनकी आपसी समझ है. जब वह उनकी स्टोरी पर काम करेंगे तो वह किसी और पर काम नहीं करेंगे जब तक कि वो खत्म नहीं हो जाती तो वह उनसे पूछते हैं कि फिर उनसे क्यों मिलना है? यश ने बताया था कि शाहरुख ने उनसे कहा था कि उनके साथ पैसों की वजह से या फिर किसी और की वजह से फिल्में नहीं करते हैं. वह दिल से फिल्में करते हैं. फिर उसे खुद यश लिखें या फिर आदित्य. उन्हें पूछने की जरूरत नहीं. इस पूरी बातचीत में किंग खान केवल मुस्कुराने का रिएक्शन देते हैं. उनका ये जेस्चर सोशल मीडिया पर काफी वायरल रहा. इसकी लोग काफी तारीफ करते हैं.

शाहरुख खान ने YRF के साथ दीं 10 हिट फिल्में

गौरतलब है कि शाहरुख खान ने यशराज के बैनर YRF के तले 10 फिल्मों में काम किया और सभी की सभी हिट रहीं. इस बैनर तले बनी किंग खान की फिल्मों की बात करें तो इस लिस्ट में पहली फिल्म ‘डर’ थी, जिसे 1993 में रिलीज किया गया था. इसके बाद वो DDLJ, ‘दिल तो पागल है’, ‘वीर जारा’, ‘चक दे इंडिया’, ‘रब ने बना दी जोड़ी’, ‘जब तक है जान’, ‘फैन’, ‘मोहब्बतें’ और ‘पठान’ जैसी फिल्मों में नजर आए.

यह भी पढ़ें: Baahubali The Epic या The Taj Story… बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन किसने जमाई धाक?

First published on: Nov 01, 2025 01:28 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.