Happy Birthday Prithviraj Sukumaran: कोविड-19 के बाद से साउथ की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही हैं. कन्नड़ से लेकर मलयालम और तमिल-तेलुगु फिल्मों को दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है. साउथ की कम बजट की फिल्में भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही हैं. ऐसे में आज आपको पृथ्वीराज सुकुमारन की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों के बारे में बता रहे हैं. इसमें एक तो 5 करोड़ के बजट में बनी थी लेकिन, इसने कमाई के मामले में बड़े बजट की फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया था.
दरअसल, पृथ्वीराज सुकुमारन आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर देखिए उनकी 7 हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों के बारे में…
द गॉट लाइफ
पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म ‘द गॉट लाइफ’ को पिछले साल 2024 में रिलीज किया गया था. IMDB के अनुसार, इस फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपये हैं. जबकि इसका वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 159.1 करोड़ रुपये था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
यह भी पढ़ें: हेमा मालिनी को क्यों कहा जाता है ‘ड्रीम गर्ल’? राज कपूर से है पहला कनेक्शन, जानिए दिलचस्प किस्सा
लूसिफर
पृथ्वीराज सुकुमारन के निर्देशन में बनी मोहनलाल की फिल्म ‘लूसिफर’ ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. IMDB के अनुसार, फिल्म का बजट 35 करोड़ था जबकि इसका वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 127.4 करोड़ रहा था. ये उनकी दूसरी कम बजट की फिल्म थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा बिजनेस किया था. फिल्म में विवेक ओबेरॉय और मंजू वॉरियर जैसे सितारे थे.
Guruvayoor Ambalanadayil
पृथ्वीराज सुकुमारन, बेसिल जोसेफ और निखिल विमल जैसे सितारों से सजी फिल्म Guruvayoor Ambalanadayil का निर्माण महज 30 करोड़ के बजट में किया गया था. जबकि इसकी कमाई बजट से 3 गुणा प्रॉफिट पर रही थी. IMDB के अनुसार, फिल्म ने 90.1 करोड़ का बिजनेस किया था.
यह भी पढ़ें: ‘कुड़ी बड़ी चंगी है…’, बालों में गजरा-कांजीवरम साड़ी में हेमा मालिनी को पहली बार देख फिदा हो गए थे धर्मेंद्र
अमर अकबर एंथनी
पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर फिल्म ‘अमर अकबर एंथनी’ को साल 2015 में रिलीज किया गया था. इसका निर्माण 7 करोड़ के बजट में किया गया था. जबकि IMDB के अनुसार, फिल्म ने वर्ल्डवाइड 46.4 करोड़ का बिजनेस किया था. ये ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
ड्राइविंग लाइसेंस
साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ का निर्माण महज 5 करोड़ के बजट में किया गया था, जबकि इसकी कमाई छह गुना ज्यादा रही थी. IMDB के अनुसार, फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 30.1 करोड़ रहा था और ये सुपरहिट साबित हुई थी.
यह भी पढ़ें: 2 घंटे 15 मिनट की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म, जिसमें दिखेगा अधेड़ उम्र वाला रोमांस; इस OTT पर मौजूद
कडुवा
पृथ्वीराज सुकुमारन, विवेक ओबेरॉय और संयुक्ता मेनन स्टारर फिल्म ‘कडुवा’ का बजट 15 करोड़ रहा था. IMDB के अनुसार, फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 46.7 करोड़ रहा था. ये भी उनकी हिट फिल्मों में से एक रही थी.
जन गन मन
इसके साथ ही टॉप 7 फिल्मों की लिस्ट में पृथ्वीराज सुरकुमारन की फिल्म ‘जन गन मन’ भी हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल है. IMDB के अनुसार, 15 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 50.2 करोड़ रहा था. ये ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
यह भी पढ़ें: Pankaj Dheer Family: अपने पीछे छोड़ गए सिनेमाई विरासत, परिवार में पत्नी-बेटा और कौन?