Aishwarya Rai B’day: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने अभिनय के साथ ही खूबसूरती और अदाओं से दुनियाभर को दीवाना बना दिया. आज उन्हें स्क्रीन पर देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होता है. एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग का जादू तो दिखाया साथ ही साल 1994 में मिस वर्ल्ड बनकर भारत का नाम रोशन भी किया. लेकिन, उनके लिए इस मुकाम तक पहुंचना आसान नहीं था. ऐश्वर्या ने अपने करियर की शुरुआत फ्लॉप फिल्मों से की थी. फिर भी वह ग्लोबल स्टार कहलाईं. ऐसे में चलिए बताते हैं उनके स्ट्रगल और नेटवर्थ के बारे में.
दरअसल, ऐश्वर्या राय आज अपना 52वां जन्मदिन मना रही हैं. उनका जन्म 1 नवंबर, 1973 को मंगलौर में हुआ था. उनके पिता कृष्णराज राय मरीन इंजीनियर और मां वृषा राय लेखिका थीं. उनका परिवार बाद में मुंबई में शिफ्ट हो गया था, जिसके बाद उनकी पढ़ाई वहीं पूरी हुई थी. वह आर्किटेक्चर की स्टूडेंट थीं लेकिन, बाद में उनका ध्यान मॉडलिंग की दुनिया की ओर चला गया. कॉलेज के दिनों से ही वह मॉडलिंग से जल्द ही बड़े ब्रैंड्स की ओर बढ़ गई थीं. जब वह 9वीं क्लास में थी तो उन्होंने पहली बार कैमलिन कंपनी के विज्ञापन के लिए मॉडलिंग की थी. इसके बाद ये सफर बढ़ता चला गया.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में शॉकिंग एविक्शन! इस स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट के लिए फिर खुलेगा सीक्रेट रूम
मिस इंडिया के लिए 4 फिल्में छोड़ीं
ऐश्वर्या राय ने साल 1994 में मिस इंडिया में पार्टिसिपेट किया था, जिसमें उनका सामना सुष्मिता सेन के साथ हुआ था. लेकिन, इस बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि उन्होंने इस कॉन्टेस्ट के लिए एक दो नहीं बल्कि चार फिल्में छोड़ दी थी. इसमें आमिर खान की फिल्म ‘राजा हिंदस्तानी’ समेत 4 फिल्में शामिल थीं. अगर वह मिस इंडिया नहीं जातीं तो ‘राजा हिंदुस्तानी’ उनकी पहली फिल्म होती. हालांकि, ऐश्वर्या को यहां पर हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन बाद में उन्होंने मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर भारत का मान बढ़ाया था.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में तान्या ने अशनूर के वजन का उड़ाया मजाक, सलमान खान ने नेशनल टीवी पर लगाई लताड़
सुपरफ्लॉप फिल्मों से की थी करियर की शुरुआत
1997 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद ऐश्वर्या राय ने मणिरत्नम की फिल्म ‘इरुवर’ साइन की थी. लेकिन ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी. मूवी भले ही फ्लॉप रही थी लेकिन, एक्ट्रेस के काम को लोगों ने काफी सराहा था. फिर उसी साल ऐश्वर्या राय ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उनकी पहली हिंदी फिल्म ‘और प्यार हो गया’ थी. लेकिन यहां भी शुरुआत काफी अच्छी नहीं रही थी. आलोचको ने उनकी एक्टिंग और स्क्रीन प्रेजेंस की काफी सराहना की थी. ऐश्वर्या राय के करियर में वो वक्त भी जल्द ही आ गया था, जब उनकी किस्मत पलटी. 1999 में उनकी फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ आई, जो उनके करियर के लिए टर्निंग प्वॉइंट साबित हुई थी. इसके बाद उन्होंने ‘देवदास’ जैसी फिल्मों में काम किया और स्टारडम का स्वाद चखा.
‘देवदास’ से हॉलीवुड में भी बनाई पहचान
ऐश्वर्या राय के लिए ‘देवदास’ लकी फिल्म साबित हुई. इस फिल्म के जरिए उन्होंने ना केवल बॉलीवुड में बल्कि हॉलीवुड में भी खास पहचान बनाई. इसके बाद उन्होंने हॉलीवुड में फिल्म ‘ब्राइड एंड प्रेजुडिस’, ‘द लास्ट लीजन’ और ‘द पिंक पैंथर 2’ जैसी फिल्मों में काम कर एक्टिंग का लोहा मनवाया. हालांकि, सफल करियर के बाद उन्होंने साल 2007 में अभिषेक बच्चन से शादी कर ली और फिर एक बेटी आराध्या की मां बन गईं. इसके बाद बेटी के लिए उन्होंने एक्टिंग से दूरियां बना ली थी.
यह भी पढ़ें: Baahubali The Epic या The Taj Story… बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन किसने जमाई धाक?
एक्टिंग से दूर, फिर भी करोड़ों की मालकिन हैं ऐश्वर्या राय
ऐश्वर्या राय आज भले ही एक्टिंग से दूर हैं लेकिन फिर भी करोड़ों की मालकिन हैं. वह आज भी इवेंट और विज्ञापनों में नजर आ ही जाती हैं. ब्रैंड एंडोर्समेंट, बिजनेस और रियल एस्टेट से अच्छा खासा पैसा कमा लेती हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टिंग से दूर एक्ट्रेस की नेटवर्थ 900 करोड़ रुपये है. वह जूही चावला के बाद भारत की दूसरी सबसे अमीर अभिनेत्री हैं. वहीं, बताया जाता है कि वह एक फिल्म के लिए करीब 10 करोड़ रुपये बतौर फीस चार्ज करती हैं.
बहरहाल, अगर ऐश्वर्या राय के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘पोन्नियन सेल्विन पार्ट-2’ और इसके पार्ट-1 में देखा गया था. फिल्म के दोनों सीक्वल हिट रहे थे. इसमें उनकी एक्टिंग को लोगों ने लंबे समय बाद देखा था और इसे खूब सराहा था. इसके बाद उन्होंने अपनी किसी अपकमिंग फिल्म का ऐलान नहीं किया है.
यह भी पढ़ें: कहां हैं टीवी शो श्रीकृष्णा वाले कृष्ण? 60 साल के एक्टर को पहचानना हुआ मुश्किल, कभी आशीर्वाद लेने दौड़ते थे लोग










