Bigg Boss: बिग बॉस के 18 सीजन में चीज कॉमन रही है। इस शो में रिकॉर्ड रहा है, जिसे आज तक कोई भी तोड़ नहीं पाया। हालांकि, अब कल हुए फिनाले में बिग बॉस के इन 18 सीजन का रिकॉर्ड टूट गया है। ‘बिग बॉस कन्नड़ सीजन 11’ का बीती रात ग्रैंड फिनाले था। इस शो के विनर ने इतिहास रच दिया है। उसने कुछ ऐसा कर दिखाया जो आज तक कोई भी कंटेस्टेंट सलमान खान (Salman Khan) के शो में नहीं कर पाया।
वाइल्ड कार्ड ने जीता ‘बिग बॉस कन्नड़ 11’
आपको बता दें, किच्चा सुदीप (Kichcha Sudeep) के इस शो की ट्रॉफी हनुमंत लमानी (Hanumanta Lamani) ने जीती है। इस शो का टाइटल जीतने के साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी सेट कर दिया। दरअसल, हनुमंत लमानी बिग बॉस के इस सीजन में शुरुआत से नहीं थे। उन्होंने किच्चा सुदीप के शो में वाइल्ड कार्ड बनकर एंट्री मारी थी। आजतक सलमान खान के होस्ट किए हुए बिग बॉस में या हिंदी बिग बॉस में कोई भी वाइल्ड कार्ड विनर नहीं बन पाया है।
ओटीटी 2 में भी वाइल्ड कार्ड ने मारी थी बाजी
एक बार वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट ऋषभ सिन्हा फिनाले के टॉप 2 में तो पहुंचे थे, लेकिन ट्रॉफी प्रिंस नरूला को ही मिली थी। ये बात अलग है कि एल्विश यादव (Elvish Yadav) ओटीटी का दूसरा सीजन जीतकर ये रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं। उन्होंने भी बीच शो में एंट्री मारी थी और अभिषेक मल्हान (Abhishek Malhan) को हराकर ट्रॉफी जीत ली थी। अब ऐसा ही इतिहास ‘बिग बॉस कन्नड़ सीजन 11’ के ग्रैंड फिनाले पर भी दोहराया है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss के इतिहास के सबसे ‘घटिया’ विनर कौन? Karan Veer Mehra किस केटेगरी में?
सलमान के शो में नहीं जीता कोई वाइल्ड कार्ड
अब सलमान खान वाले बिग बॉस में ऐसा कब होगा ये तो भगवान ही जाने। वैसे इस सीजन में वाइल्ड कार्ड बनकर आए दिग्विजय राठी के शो जीतने के काफी ज्यादा चांस थे। हालांकि, वो साजिशों के चलते बाकी कंटेस्टेंट्स की वोटिंग की वजह से बेघर हो गए। नहीं तो हो सकता था कि दिग्विजय ही ये शो जीत जाते। खैर यहां न सही, ‘बिग बॉस कन्नड़ सीजन 11’ में तो वाइल्ड कार्ड की जीत हो ही गई।