पहलगाम आतंकी हमले के बाद लोगों का गुस्सा पाकिस्तान के साथ-साथ पाकिस्तानी आर्टिस्टों पर भी फूट रहा है। अब फवाद खान और हानिया आमिर को भारत में बैन करने की मांग की जा रही है। एक बार फिर भारत पर जो आतंकी हमला हुआ, उसके बाद लोगों के गुस्से का शिकार पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स बन रहे हैं। इसी बीच हानिया आमिर का इस मामले पर रिएक्शन सामने आया है। कश्मीर के पहलगाम में जो कुछ हुआ, उस पर हानिया ने क्या कहा है? चलिए जानते हैं।
Infuriated by the cowardly Pahalgam terror attack! Innocent Muslims must NOT face hate for these vile acts. An eye for an eye blinds us all. Hunt down the terrorists, not communities! #Pahalgam
---विज्ञापन---— Hania Aamir (@HaniaAamir__) April 22, 2025
पहलगाम हमले का आया हानिया आमिर का रिएक्शन
हानिया आमिर ने अपने X हैंडल से इस मुद्दे पर कई ट्वीट किए हैं और लोगों को समझाने की कोशिश की है। हानिया आमिर ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, ‘पहलगाम के कायरतापूर्ण आतंकी हमले से आहत हूं! निर्दोष मुसलमानों को इन घिनौने कामों के लिए नफरत का सामना नहीं करना चाहिए। आंख के बदले आंख हम सबको अंधा कर देती है। आतंकवादियों का शिकार करो, समुदायों का नहीं!’
Punish terrorists so harshly no one dares try again!
— Hania Aamir (@HaniaAamir__) April 22, 2025
Education is fundamental to fight and eradication of terrorism #alleyesonkashmir
— Hania Aamir (@HaniaAamir__) April 22, 2025
Hindus embody humility & ahimsa, but the Pahalgam attack shows how terror spares no one. Blaming entire faiths like Islam misses the mark—extremism, not religion, fuels this. Let’s fight division with dialogue, not more hate. Unity > blame.
— Hania Aamir (@HaniaAamir__) April 22, 2025
हानिया ने आतंकवादियों के लिए कठोर सजा की रखी मांग
हानिया आमिर ने आगे लिखा, ‘आतंकवादियों को इतनी कठोर सजा दो कि कोई दोबारा कोशिश करने की हिम्मत न कर सके!’ इसके बाद हानिया आमिर ने आतंकवाद से लड़ने का तरीका भी बताया है। पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने लिखा, ‘आतंकवाद से लड़ने और उसे मिटाने के लिए शिक्षा मौलिक है।’ एक्ट्रेस ने अपने आखिरी ट्वीट में कहा, ‘हिंदू विनम्रता और अहिंसा का प्रतीक हैं, लेकिन पहलगाम हमला दिखाता है कि कैसे आतंक किसी को नहीं बख्शता। इस्लाम जैसे संपूर्ण धर्मों को दोषी ठहराने से लक्ष्य चूक सकते हैं- धर्म नहीं बल्कि उग्रवाद इसे बढ़ावा देता है। आइए, नफरत से नहीं, बातचीत से विभाजन से लड़ें। एकता, दोष से बड़ी है।’
Iss bar hania Aamir ki reels ban karwane ki baat chal rhi hai
— 𝙎 🪽 (@TheGaffer_86) April 23, 2025
यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack: Anushka Sharma से Alia Bhatt तक, आतंकवादी हमले से एक्ट्रेसेस के टूटे दिल
हानिया आमिर के बहिष्कार की हो रही बात
हानिया आमिर बार-बार लोगों को समझाने की कोशिश कर रही हैं कि इस हमले में गलती आतंकवादियों की है और पूरे इस्लाम धर्म को इसका गुनहगार नहीं ठहराया जाना चाहिए। हालांकि, लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा और वो उल्टा हानिया के बहिष्कार की डिमांड कर रहे हैं। अब इस हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं।