---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Pahalgam Attack पर क्या बोलीं Hania Aamir? सोशल मीडिया पर उठी बॉयकॉट की मांग

हानिया आमिर ने सोशल मीडिया पर पहलगाम आतंकी हमले पर खुलकर बात की है। पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने आतंकवादियों को कठोर सजा देने को कहा है।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Apr 23, 2025 15:04
Hania Aamir
Hania Aamir

पहलगाम आतंकी हमले के बाद लोगों का गुस्सा पाकिस्तान के साथ-साथ पाकिस्तानी आर्टिस्टों पर भी फूट रहा है। अब फवाद खान और हानिया आमिर को भारत में बैन करने की मांग की जा रही है। एक बार फिर भारत पर जो आतंकी हमला हुआ, उसके बाद लोगों के गुस्से का शिकार पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स बन रहे हैं। इसी बीच हानिया आमिर का इस मामले पर रिएक्शन सामने आया है। कश्मीर के पहलगाम में जो कुछ हुआ, उस पर हानिया ने क्या कहा है? चलिए जानते हैं।

---विज्ञापन---

पहलगाम हमले का आया हानिया आमिर का रिएक्शन

हानिया आमिर ने अपने X हैंडल से इस मुद्दे पर कई ट्वीट किए हैं और लोगों को समझाने की कोशिश की है। हानिया आमिर ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, ‘पहलगाम के कायरतापूर्ण आतंकी हमले से आहत हूं! निर्दोष मुसलमानों को इन घिनौने कामों के लिए नफरत का सामना नहीं करना चाहिए। आंख के बदले आंख हम सबको अंधा कर देती है। आतंकवादियों का शिकार करो, समुदायों का नहीं!’

हानिया ने आतंकवादियों के लिए कठोर सजा की रखी मांग

हानिया आमिर ने आगे लिखा, ‘आतंकवादियों को इतनी कठोर सजा दो कि कोई दोबारा कोशिश करने की हिम्मत न कर सके!’ इसके बाद हानिया आमिर ने आतंकवाद से लड़ने का तरीका भी बताया है। पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने लिखा, ‘आतंकवाद से लड़ने और उसे मिटाने के लिए शिक्षा मौलिक है।’ एक्ट्रेस ने अपने आखिरी ट्वीट में कहा, ‘हिंदू विनम्रता और अहिंसा का प्रतीक हैं, लेकिन पहलगाम हमला दिखाता है कि कैसे आतंक किसी को नहीं बख्शता। इस्लाम जैसे संपूर्ण धर्मों को दोषी ठहराने से लक्ष्य चूक सकते हैं- धर्म नहीं बल्कि उग्रवाद इसे बढ़ावा देता है। आइए, नफरत से नहीं, बातचीत से विभाजन से लड़ें। एकता, दोष से बड़ी है।’

यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack: Anushka Sharma से Alia Bhatt तक, आतंकवादी हमले से एक्ट्रेसेस के टूटे दिल

हानिया आमिर के बहिष्कार की हो रही बात

हानिया आमिर बार-बार लोगों को समझाने की कोशिश कर रही हैं कि इस हमले में गलती आतंकवादियों की है और पूरे इस्लाम धर्म को इसका गुनहगार नहीं ठहराया जाना चाहिए। हालांकि, लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा और वो उल्टा हानिया के बहिष्कार की डिमांड कर रहे हैं। अब इस हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Apr 23, 2025 03:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें