---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘मेरे हमसफर’ की 4 साल बाद वापसी, 5 कारणों से मिस नहीं करना चाहिए ये पाकिस्तानी ड्रामा

हनिया आमिर और फरहान सईद का शो 'मेरे हमसफर' री-रिलीज हो रहा है। इस शो को देखने के लिए ये 5 कारण आपको मजबूर कर देंगे।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Mar 17, 2025 12:59
Hania Aamir Farhan Saeed Mere Humsafar
Hania Aamir Farhan Saeed Mere Humsafar File Photo

हनिया आमिर (Hania Aamir) और फरहान सईद (Farhan Saeed) का पॉपुलर पाकिस्तानी ड्रामा ‘मेरे हमसफर’ (Mere Humsafar) एक बार फिर वापसी कर रहा है। साल 2021 में जब ये शो ऑन एयर हुआ था तो इसे लोगों का ढेर सारा प्यार मिला था। वैसे तो इस शो को करीब 4 साल हो चुके हैं, लेकिन फैंस के दिल में आज भी इस शो के लिए प्यार कम नहीं हुआ है। ऐसे में अब 16 मार्च से Zindagi DTH पर 39 एपिसोड्स के इस शो को दोबारा री-रिलीज किया जा रहा है।

ये शो कितना जबरदस्त है? इसका अंदाजा तो आप इस शो की IMDb रेटिंग से ही लगा सकते हैं। आपको बता दें, हनिया आमिर और फरहान सईद के शो ‘मेरे हमसफर’ को 8.2 IMDb रेटिंग मिली हुई है। ऐसे में आपको ये शो बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहिए। इसके अलावा 5 और ऐसे कारण हैं, जिनके चलते आपको हनिया और फरहान का ड्रामा ‘मेरे हमसफर’ गलती से भी मिस नहीं करना चाहिए।

---विज्ञापन---

हमजा और हाला की लव स्टोरी

हनिया आमिर और फरहान सईद इस शो में लीड रोल यानी हमजा और हाला के किरदार में नजर आते हैं। ये दोनों कजिन होते हैं और जब हमजा विदेश से पढ़ाई पूरी करके लौटता है, तो उसे हमेशा घबराई हुई और डरी-सहमी रहने वाली हाला पर तरस आता है। हाला की बुड्ढे से शादी होते देख हमजा उसे उस शादी से बचाता है और घर वालों के धक्का देकर हाला को निकालने पर उससे निकाह करता है। हमजा का प्यार हाला को एक नई जिंदगी देता है और फिर इनकी खूबसूरत लव स्टोरी में कई उतार-चढ़ाव आते हैं। अब उसे हमजा और हाला कैसे पार करते हैं? इसे आप 16 मार्च से दोबारा देख पाएंगे।

सुपरहिट म्यूजिक

‘मेरे हमसफर’ का टाइटल ट्रैक कुछ ऐसा है, जो आपका दिल जीत लेगा। ये सॉन्ग पहले भी जब आया था तो काफी समय तक ट्रेंड करता रहा था। इंस्टाग्राम रील्स पर भी इस ड्रामा का गाना काफी सुनाई देता है। ‘मेरे हमसफर’ का गाना हमजा और हाला की लव स्टोरी पर एक दम फिट बैठता है। इसके लिरिक्स आपको भी दीवाना बना देंगे और फिर आप इस गाने को लूप पर सुनेंगे।

---विज्ञापन---

बाप-बेटी के उलझे रिश्ते

‘मेरे हमसफर’ में हाला के दर्द का असली कारण उसके पिता होते हैं। दरअसल, बीवी से अलग होते ही वो हाला को अपने भाई-भाभी के पास इंडिया छोड़कर वापिस विदेश लौट जाते हैं। बेटी कैसी है और उसकी परवरिश कैसे हो रही है? उससे पिता का कोई लेना-देना नहीं होता। वो दूसरी शादी करके घर बसा लेते हैं। यहां हाला पर उसकी ताई जुल्म करती है। उसे पढ़ने नहीं दिया जाता और नौकरों की तरह रखा जाता है। खाने के लिए तरसाया जाता है, लेकिन वो बेचारी किसी से इसकी शिकायत भी नहीं कर सकती क्योंकि उसका पिता तो उससे मुंह मोड़ चुका है। हालांकि, कहानी के अंत में हाला को एक बार फिर पिता का प्यार नसीब होता है।

प्यार में धोखा

पिता से अलग होने और रिश्तेदारों के जुल्मों से हाला इतनी तन्हा हो जाती है कि बाहर प्यार ढूंढती है। उसका एक बॉयफ्रेंड होता है, जो उसे बुरी तरह से ट्रीट करता है और उसके जज्बातों के साथ खेलता है। हाला को प्यार में धोखा मिलता है। हाला और उसकी बेस्टफ्रेंड दोनों से रिश्ता रखकर वो दोनों को धोखा देता है। उस लड़के की गलती से हाला अपनी इकलौती दोस्त भी खो बैठती है। वहीं, ताई को हाला की लव स्टोरी पता चलती है तो वो उसे ब्लैकमेल करती है। ताई के बेटे से शादी होने के बाद भी वो उसे धमकाती है और इसका असर हाला की शादीशुदा जिंदगी पर भी पड़ता है। एक पुराने रिश्ते की वजह से हाला और हमजा की लव स्टोरी में कई स्पीड ब्रेकर आते हैं।

यह भी पढ़ें: बच्चन फैमिली में किसे पसंद है कौन-सी चाट? मुंबई के किस फेमस चाट भंडार से मंगवाते हैं पार्सल?

हाई वोल्टेज ड्रामा

ये शो रोमांस के साथ-साथ हाई वोल्टेज ड्रामा भी लेकर आता है। हमजा के प्यार में डूबी उसकी कजिन अपनी जान लेने की कोशिश करती है। हाला को उसका आशिक बर्बाद करने की कोशिश करता है। सास की बहू के खिलाफ साजिशें लगातार बढ़ती जाती हैं। हमजा मां और बीवी के बीच पिस जाता है। हाला घर छोड़कर जाती है और सबसे तंग आकर पति को भी छोड़ देती है। इतने सब ड्रामे के बाद आखिर में कहानी का अंत ऐसा होगा, जिसके बाद फैंस भी खुश हो जाएंगे।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Mar 17, 2025 12:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें