---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

इस्लाम में 4 शादियों पर अब हमजा अली का बयान वायरल, पाकिस्तानी एक्टर दानिश को लोगों ने बताया टॉक्सिक

पाकिस्तानी एक्टर दानिश तैमूर को इन दिनों काफी ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल उन्होंने इस्लाम में 4 शादियों के अधिकार वाली बात जब से की है, तभी से ही उन्हें इंटरनेट पर काफी बुरा-भला कहा जा रहा है।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Mar 19, 2025 10:12
Hamza Ali Abbasi
Hamza Ali Abbasi

इन दिनों पाकिस्तानी एक्टर के चार शादियों वाले बयान को लेकर काफी विवाद चल रहा है। जब से एक्टर दानिश ने इस्लाम में 4 शादियों के अधिकार होने की बात कही है, तब से सोशल मीडिया पर एक बहस छिड़ गई है। कई लोग एक्टर को उनके बयान के लिए ट्रोल कर रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तान के एक और एक्टर हमजा अली का बयान वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने इस्लाम में 4 शादियां करने के अधिकार पर बात की है। हमजा अली का ये बयान वाकई में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद एक्टर दानिश को कई लोगों ने टॉक्सिक बता दिया है। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

दानिश तैमूर ने क्या कहा?

पाकिस्तानी अभिनेता दानिश तैमूर हाल ही में अपने बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि इस्लाम में पुरुषों को चार शादियां करने की इजाजत है और ये अधिकार उनसे कोई नहीं छीन सकता। हालांकि, उन्होंने ये भी जोड़ा कि वो अपनी पत्नी के प्रति प्रेम और सम्मान के कारण ऐसा नहीं कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Galaxy Lollywood (@galaxylollywood)

इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई और इसी बीच पाकिस्तानी अभिनेता हमजा अली अब्बासी का एक पुराना वीडियो फिर से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने इस्लाम में शादियों के बारे में बात की है। 

हमजा अली अब्बासी का वीडियो वायरल 

पाकिस्तानी टीवी और फिल्म इंडस्ट्री का एक प्रमुख नाम हमजा अली अब्बासी ने एक यूट्यूब चैनल के साथ बातचीत में इस्लाम में चार शादियों के प्रावधान पर अपने विचार शेयर किए थे। उन्होंने कहा था कि कुरान में चार शादियों की अनुमति विशेष परिस्थितियों में दी गई है, जैसे युद्ध के बाद जब अनाथ औरतें समाज में बिना सहारे के रह जाती थीं। ऐसे में अल्लाह ने कहा कि इन अनाथों का ख्याल रखें और अगर संभव हो तो उनकी माताओं से विवाह करें।

हमजा ने ये भी बताया है कि अल्लाह ने पुरुषों को आदेश दिया है कि अगर वो एक से ज्यादा विवाह करते हैं, तो सभी पत्नियों के साथ न्याय करना जरूरी है। अगर उन्हें लगता है कि वो न्याय नहीं कर पाएंगे, तो सिर्फ एक ही शादी करें। उन्होंने ये भी बताया कि उस समय अरब समाज में अनगिनत शादियों का प्रचलन था, जिसे सीमित करने के लिए अल्लाह ने ज्यादातर चार शादियों की सीमा निर्धारित की, लेकिन एक विवाह को ही सर्वोत्तम माना।

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

हमजा अली अब्बासी के इस वीडियो के फिर से सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी सराहना की और दानिश तैमूर की आलोचना की। कई यूजर्स ने हमजा की बात की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने कुरान की आयतों को सही संदर्भ में समझाया है। कुछ ने कहा कि हमजा जैसे व्यक्तित्व ही सच्चे मर्द हैं, न कि दानिश तैमूर जैसे लोग।

यह भी पढ़ें: क्या खतरों के खिलाड़ी 15 में स्टंट करेंगी टीवी की दो बहुएं? एक हसीना तो पर्दे पर नागिन भी बन चुकी

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Mar 19, 2025 10:12 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें