---विज्ञापन---

महज 39 साल में इस सुपरस्टार ने दुनिया को कहा अलविदा, कोरियोग्राफर के तौर पर की थी करियर की शुरुआत

Guru Dutt Special News: बॉलीवुड के एक ऐसे सुपरस्टार जिन्होंने कम समय में बड़ा नाम कमाया। लेकिन इत्तफाक देखो कि सिर्फ 39 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया...

Edited By : Hema Sharma | Updated: Jan 12, 2025 13:53
Share :
Guru Dutt
Guru Dutt

Guru Dutt Special News: एक ऐसा एक्टर जिसने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया, वो न सिर्फ अच्छे एक्टर थे बल्कि फिल्म मेकर, डायरेक्टर भी थे। इसके अलावा वो कोरियोग्राफी में भी अपना हुनर दिखा चुके हैं। बहुमुखी प्रतिभा के धनी इस स्टार अपनी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में खास मुकाम पाया। छोटी उम्र में बड़ा नाम और रुतबा पाने वाले इस कलाकार ने बहुत कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। क्या आपको पता है कि अगर वो जिंदा होते तो 2025 में पूरे 100 साल के हो जाते। आप सोच रहे होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं। आइए जान लेते हैं ऐसे दिग्गज स्टार के बारे में…

बतौर कोरियोग्राफर की करियर की शुरुआत

हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो हैं गुरुदत्त (Guru Dutt), जिनका असली नाम वसंत पादुकोण था। उन्होंने अपनी एक्टिंग से ऐसा गदर मचाया कि हर तरफ वो छा गए, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर कोरियोग्राफर की थी। उन्होंने साल 1946 में प्रभात स्टूडियो की एक फिल्म ‘हम एक हैं’ से बतौर कोरियोग्राफर फिल्मी दुनिया में डेब्यू किया। बहुमुखी प्रतिभा के धनी गुरुदत्त ने फिल्म ‘प्यासा’ से बतौर लेखक अपनी पहचान बनाई, इसके बाद साल 1951 में आई फिल्म ‘बाजी’ से वो फिल्म निर्देशक बन छाए।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: श्रुतिका-चाहत के बाद अब ये 2 कंटेस्टेंट हो सकते हैं बेघर? फिनाले में ये होंगे टॉप 5 घरवाले

गीता दत्त से की शादी

गुरुदत्त का दिल फिल्म प्यासा के दौरान गीता दत्त पर आ गया। दोनों ने 26 मई 1953 को बहुत सिंपल तरीके से शादी की। शुरुआत में तो सब ठीक चल रहा था, फिर गुरुदत्त की लाइफ में आईं वहीदा रहमान जिनकी वजह से गीता और गुरुदत्त के रिश्तों में दरार आ गई। दोनों का शादी का रिश्ता सिर्फ नाम का रह गया था।

---विज्ञापन---

सिर्फ 39 की उम्र में दुनिया को कह गए अलविदा

गुरुदत्त ने जितनी जल्दी इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया, उतनी ही जल्दी वो दुनिया को अलविदा कह गए। जी हां, सिर्फ एक्टर का जन्म 9 जुलाई 1925 को हुआ था और 10 अक्टूबर 1964 को महज 39 साल की उम्र में एक्टर की दर्दनाक मौत हो गई। अभिनेता की मौत के पीछे भी कई धारणाएं हैं, कोई कहता है कि उन्होंने आत्महत्या की थी तो कोई कहता है कि उनकी मौत ज्यादा शराब पीने की वजह से हुई थी। लेकिन आज तक ये सही तौर पर पता नहीं चल पाया है कि आखिर सच क्या है? अगर गुरुदत्त की छोटी उम्र में मौत नहीं हुई होती तो आज ऐसे दिग्गज अभिनेता 100 साल के होते।

यह भी पढ़ें: क्या Bigg Boss 18 के विनर बनेंगे Rajat Dalal! विवियन-करणवीर के सामने खुद Salman Khan ने दिया हिंट

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Jan 12, 2025 01:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें