Bigg Boss Contestants: '
बिग बॉस 18' में हाल ही में गुणरत्न सदावर्ते ने सारी हदें पार कर दीं। उन्होंने न सिर्फ बिग बॉस के फैसले की अवहेलना की बल्कि उन्हें अपना फैसला बदलने पर मजबूर कर दिया। जब बिग बॉस ने गुणरत्न सदावर्ते को घर में बनी जेल में जाने को कहा तो वो अनशन पर बैठ गए और उन्होंने इस फैसले को लेकर बिग बॉस से ही बगावत कर डाली। उन्होंने जो हंगामा किया वो इस घर में पहली बार नहीं हुआ। अब तक कई सीजन में ऐसे सेलेब्स आए हैं जिन्होंने बिग बॉस के फैसलों ऊपर न सिर्फ सवाल उठाए, बल्कि उनकी इज्जत तक नहीं की।
https://www.youtube.com/watch?v=aM3BsmoyMQM
Swami Om
'बिग बॉस 10' (Bigg Boss 10) में आए स्वामी ओम को कोई कैसे भूल सकता है। वो ऐसे कंटेस्टेंट थे जिनके जैसा न पहले कोई था और न ही बाद में आ सकता है। उन्होंने इस घर में न सिर्फ बेशर्मी और बेहूदगी दिखाई, महिलाओं पर भद्दी टिप्पणियां की, बल्कि अपना पेशाब बाकी कंटेस्टेंट्स पर फेंककर बिग बॉस की मर्यादा भी भंग कर दी। वो अक्सर बिग बॉस के हर आदेश को मानने से इंकार कर देते थे और उनके कारनामों की सजा पूरा घर भुगतता था।
https://www.youtube.com/shorts/3eJI-3sZ9C8
Priyanka Jagga
स्वामी ओम की तरह शो में उनकी बेटी बनी प्रियंका जग्गा भी इस लिस्ट में शामिल हैं। इन दोनों से ही तंग आकर मेकर्स ने उन्हें शो से बाहर फेंक दिया था। प्रियंका तो शो में बिग बॉस और बाकी कंटेस्टेंट्स से इतनी बदतमीजी करती थीं कि सलमान खान (Salman Khan) ने चैनल को धमकी दे डाली थी कि वो कभी कलर्स पर दिखीं तो वो उनके साथ कभी काम नहीं करेंगे।
https://www.instagram.com/p/C8hx1egofAC/
Kushal Tandon
'बिग बॉस सीजन 7' में कुशाल टंडन ने अपने एटीट्यूड के आगे न तो बाकी घरवालों को कुछ समझा और न ही मेकर्स को। वो बिग बॉस के खिलाफ न सिर्फ खुलकर बोलते थे बल्कि उनके ऊपर सवाल भी उठाते थे। बिग बॉस और कुशाल टंडन के बीच तो छत्तीस का आंकड़ा नजर आता था। जहां वो एक्टर को समझाने की कोशिश भी करते तो कुशाल उनकी एक न सुनते।
https://www.youtube.com/watch?v=Aq78voyEreA
Imam Siddique
इमाम सिद्दीकी के तो क्या ही कहने हैं। उन्होंने बाकी कंटेस्टेंट्स की नाक में दम तो किया ही था, साथ ही बिग बॉस को भी पांव की जूती पर रख दिया था। बिग बॉस से बगावत तक तो फिर भी ठीक था लेकिन इमाम सिद्दीकी तो सलमान खान को भी नेशनल टीवी पर टाइम आउट कहते नजर आए थे।
यह भी पढ़ें: बीवी के सामने ‘सिंघम’ भी बने भीगी बिल्ली, Kajol ने Ajay Devgn के साथ जो किया देख छूट गई सबकी हंसी
[caption id="attachment_904064" align="aligncenter" width="1024"]

बिग बॉस पर भड़के थे बंटी[/caption]
Bunty Chor
बंटी चोर के नाम से मशहूर एक्टर देवेंदर सिंह (Devender Singh) का एक क्लिप आज तक इंटरनेट पर वायरल है। उन्होंने बिग बॉस को ऐसी-ऐसी भद्दी गलियां दी थीं जो न तो सुनने लायक हैं और न ही टेलीकास्ट करने लायक। उनके इस वीडियो से साबित होता है कि सामने चाहे कोई कंटेस्टेंट हो या खुद बिग बॉस वो किसी से नहीं डरने वाले।
Bigg Boss Contestants: ‘बिग बॉस 18‘ में हाल ही में गुणरत्न सदावर्ते ने सारी हदें पार कर दीं। उन्होंने न सिर्फ बिग बॉस के फैसले की अवहेलना की बल्कि उन्हें अपना फैसला बदलने पर मजबूर कर दिया। जब बिग बॉस ने गुणरत्न सदावर्ते को घर में बनी जेल में जाने को कहा तो वो अनशन पर बैठ गए और उन्होंने इस फैसले को लेकर बिग बॉस से ही बगावत कर डाली। उन्होंने जो हंगामा किया वो इस घर में पहली बार नहीं हुआ। अब तक कई सीजन में ऐसे सेलेब्स आए हैं जिन्होंने बिग बॉस के फैसलों ऊपर न सिर्फ सवाल उठाए, बल्कि उनकी इज्जत तक नहीं की।
Swami Om
‘बिग बॉस 10’ (Bigg Boss 10) में आए स्वामी ओम को कोई कैसे भूल सकता है। वो ऐसे कंटेस्टेंट थे जिनके जैसा न पहले कोई था और न ही बाद में आ सकता है। उन्होंने इस घर में न सिर्फ बेशर्मी और बेहूदगी दिखाई, महिलाओं पर भद्दी टिप्पणियां की, बल्कि अपना पेशाब बाकी कंटेस्टेंट्स पर फेंककर बिग बॉस की मर्यादा भी भंग कर दी। वो अक्सर बिग बॉस के हर आदेश को मानने से इंकार कर देते थे और उनके कारनामों की सजा पूरा घर भुगतता था।
Priyanka Jagga
स्वामी ओम की तरह शो में उनकी बेटी बनी प्रियंका जग्गा भी इस लिस्ट में शामिल हैं। इन दोनों से ही तंग आकर मेकर्स ने उन्हें शो से बाहर फेंक दिया था। प्रियंका तो शो में बिग बॉस और बाकी कंटेस्टेंट्स से इतनी बदतमीजी करती थीं कि सलमान खान (Salman Khan) ने चैनल को धमकी दे डाली थी कि वो कभी कलर्स पर दिखीं तो वो उनके साथ कभी काम नहीं करेंगे।
Kushal Tandon
‘बिग बॉस सीजन 7’ में कुशाल टंडन ने अपने एटीट्यूड के आगे न तो बाकी घरवालों को कुछ समझा और न ही मेकर्स को। वो बिग बॉस के खिलाफ न सिर्फ खुलकर बोलते थे बल्कि उनके ऊपर सवाल भी उठाते थे। बिग बॉस और कुशाल टंडन के बीच तो छत्तीस का आंकड़ा नजर आता था। जहां वो एक्टर को समझाने की कोशिश भी करते तो कुशाल उनकी एक न सुनते।
Imam Siddique
इमाम सिद्दीकी के तो क्या ही कहने हैं। उन्होंने बाकी कंटेस्टेंट्स की नाक में दम तो किया ही था, साथ ही बिग बॉस को भी पांव की जूती पर रख दिया था। बिग बॉस से बगावत तक तो फिर भी ठीक था लेकिन इमाम सिद्दीकी तो सलमान खान को भी नेशनल टीवी पर टाइम आउट कहते नजर आए थे।
यह भी पढ़ें: बीवी के सामने ‘सिंघम’ भी बने भीगी बिल्ली, Kajol ने Ajay Devgn के साथ जो किया देख छूट गई सबकी हंसी

बिग बॉस पर भड़के थे बंटी
Bunty Chor
बंटी चोर के नाम से मशहूर एक्टर देवेंदर सिंह (Devender Singh) का एक क्लिप आज तक इंटरनेट पर वायरल है। उन्होंने बिग बॉस को ऐसी-ऐसी भद्दी गलियां दी थीं जो न तो सुनने लायक हैं और न ही टेलीकास्ट करने लायक। उनके इस वीडियो से साबित होता है कि सामने चाहे कोई कंटेस्टेंट हो या खुद बिग बॉस वो किसी से नहीं डरने वाले।