Gulshan Grover Birthday Special: बॉलीवुड के ‘बैड मैन’ यानी गुलशन ग्रोवर आज अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं। नई दिल्ली में जन्मे गुलशन ग्रोवर ने अपने लंबे करियर में 400 से ज्यादा से फिल्मों में काम किया है, जिसमें ज्यादातर फिल्मों में उन्होंने खतरनाक से खतरनाक खलनायक की भूमिका निभाई है। इतना ही नहीं उन्होंने बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड फिल्मों में भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया है, जिनमें ‘माइ हॉलीवुड ब्राइड’, ‘प्रिजनर्स ऑफ द सन’ और ‘ब्लाइंड एम्बीशन’ जैसी फिल्मों में नाम शामिल है। गुलशन ग्रोवर ने हॉलीवुड ही नहीं बल्किन जर्मन, ऑस्ट्रेलियाई, ईरानी और ब्रिटेन जैसी कई अलग-अलग भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया है और वहां भी उनके अभिनय को काफी सराहा गया है।
गुलशन ग्रोवर (Gulshan Grover) ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 80 के दशक में की थी। उस समय वो लीड हीरो के दोस्त तो कभी भाई का किरदार निभाया करते थे। इसके बाद लेकिन फिर उनको फिल्मों में खलनायक की भूमिका के लिए ऑफर आने लगे। उस दौर में प्रेम चोपड़ा, पंकज धीर, मुकेश ऋषि, आशुतोष राणा और रजा मुराद जैसे कई स्टार्स थे जो फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया करते थे।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
कैसे पड़ा Gulshan Grover का नाम ‘Bad Man’?
इसके बाद विलन स्टार्स की लिस्ट में एक नाम गुलशन ग्रोवर का भी जुड़ गया। विलेक के किरदार में गुलशन ग्रोवर ऐसी जान फूंक दिया करते थे कि असल जिंदगी में भी लोग उनसे डरने लगे थे। हालांकि, लोग आज भी उनके किरदारों को याद करते हैं और उनको ‘बैड मैन’ के नाम से जाना जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं को उनका ये नाम कैसे पड़ा था? दरअसल, गुलशन ग्रोवर का ये नाम सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने रखा था। जी हां.. उन्हीं के कहने पर इस नाम से गुलशन ग्रोवर को अलग पहचान दिलाई।
Akshay Kumar ने रखा था ‘बैड मैन’ नाम
गुलशन ग्रोवर (Gulshan Grover) ने अपनी बायोग्राफी ‘बैड मैन’ (Bad Man) में इस बात का जिक्र करते हुए बताया कि ‘अक्षय को इंडस्ट्री में खिलाड़ी कहा जाता है उन्होंने मुझ से ये कहा था कि जैसे उन्होंने अपने खिलाड़ी नाम को रजिस्टर करवा लिया है। मुझे भी ‘बैड मैन’ नाम कॉपीराइट करवा लेना चाहिए। इसलिए ही मैंने भी अपनी बायोग्राफी का नाम ‘बैड मैन’ रखा। उन्होंने आगे बताया कि ‘लगातार फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने के बाद उनको बैड मैन कहा जाने लागा’, जिसके बाद वो इसी नाम से मशहूर हो गए।