Gulshan Grover Birthday: मशहूर अभिनेता गुलशन ग्रोवर ने अपने हर किरदार से फैंस का दिल जीता है. गुलशन ग्रोवर ने इंडस्ट्री को एक नहीं बल्कि कई शानदार फिल्में दी हैं. अभिनेता की एक्टिंग दर्शकों को खूब पसंद आती थी. गुलशन ग्रोवर का फिल्मी सफर आसान नहीं रहा. अपने जीवन में उन्होंने कई उतार-चढ़ाव देखें. आइए जानते हैं अभिनेता की लाइफ के कुछ किस्से…
गुलशन ग्रोवर ने देखें उतार-चढ़ाव
हिंदी फिल्मों में ‘बैडमैन’ नाम से मशहूर अभिनेता गुलशन ग्रोवर यूं तो फिल्मों में बदनाम हैं, लेकिन असल जिंदगी में वो एक बेहद कमाल के इंसान हैं. गुलशन ग्रोवर आज भले ही एक सफल एक्टर हैं, लेकिन उनका बचपन संघर्ष से भरा रहा है. आर्थिक तंगी के कारण अभिनेता को घर-घर जाकर बर्तन और डिटर्जेंट तक बेचना पड़ा था.
‘बैड मैन’ के तौर पर मिली पहचान
गुलशन ग्रोवर के करियर की बात करें, तो उन्होंने पहले थिएटर में काम किया और फिर बॉलीवुड में कदम रखा. अभिनेता को फिल्म ‘राम-लखन’ से खूब पॉपुलैरिटी मिली. इस फिल्म से गुलशन को ‘बैड मैन’ के तौर पर पहचान मिली. गुलशन ने अपने करियर में 400 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है.
अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में किया काम
गुलशन ने ना सिर्फ हिंदी बल्कि हॉलीवुड, जर्मन और ईरानी जैसी अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में भी अपना जलवा दिखाया है. हिंदी फिल्मों में गुलशन के विलेन के रोल को खूब पसंद किया. अपनी एक्टिंग से गुलशन ने विलेन के रोल की छवि को एक नई परिभाषा दी है. अभिनेता का हर किरदार बेहद शानदार है और आज भी पॉपुलर है.
खूब बड़ा है गुलशन का परिवार
21 सितंबर को गुलशन ग्रोवर अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले हैं. इस बार अभिनेता अपना 70वां जन्मदिन मनाएंगे. फैंस पहले से ही एक्टर को उनके बर्थडे की विशेज भेज रहे हैं. इसके अलावा अगर उनकी फैमिली की बात करें तो गुलशन का परिवार बहुत बड़ा था। उनकी पांच बहनें हैं और एक बड़े भाई हैं.
यह भी पढ़ें- Mohanlal को मिलेगा Dadasaheb Phalke Award 2023, कब होगा सम्मान?