---विज्ञापन---

पायलट से एक्ट्रेस का तय किया सफर, फिर राजनीति में आजमाई किस्मत, आज हैं सफल इंटरप्रेन्योर

Actress Who Became A Successful Entrepreneur: एक ऐसी एक्ट्रेस जो पहले पायलट थीं फिर मिस इंडिया 1999 का खिताब जीता और फिर राजनेता बन गईं। इसके बाद एक्ट्रेस आज एक सक्सेसफुल इंटरप्रेन्योर हैं।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Dec 2, 2024 13:45
Share :
Gul Panag
Gul Panag

Actress Who Became A Successful Entrepreneur: साल 1999 में मिस इंडिया बनने के बाद एक्ट्रेस गुल पनाग सुर्खियों में आईं। आज अपने अभिनय से कहीं ज्यादा एक सफल इंटरप्रेन्योर के तौर पर पहचानी जाती हैं। गुल ने पायलट से पहले एक्ट्रेस बनने का सफर तय किया। इसके बाद उन्होंने अपना करियर राजनीति की दुनिया में आजमाया। जब वहां भी दाल नहीं गली तो उन्होंने इंटरप्रेन्योर बनने का फैसला किया और आज वो एक सक्सेसफुल इंटरप्रेन्योर हैं। चलिए आपको बताते हैं एक्ट्रेस के अब तक के सफर के बारे में।

गुल ने की कंपनी की सह-स्थापना 

गुल पनाग ने ‘सनफ्यूल इलेक्ट्रिक’ नाम की कंपनी की सह-स्थापना की है, जो भारत में इलेक्ट्रिक वाहन इंफ्रास्ट्रक्चर में काफी तेजी से ग्रोथ कर रही है। पर्यावरण के क्षेत्र में गुल पनाग की कंपनी क्लाइमेट फ्रेंडली है और एनवायरनमेंट की स्थिरता को बढ़ाने की दिशा में गुल अहम बदलाव की दिशा में कदम बढ़ा रही हैं।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Gul Panag (@gulpanag)

गुल का उद्देश्य है सस्टेनेबिलिटी

गुल पनाग के लिए सस्टेनेबिलिटी सिर्फ एक शब्द नहीं, बल्कि उनके जीवन का उद्देश्य बन चुका है। ‘सनफ्यूल इलेक्ट्रिक’ में उनके तीन प्रमुख स्तंभ हैं – शहर, हाईवे और डेस्टिनेशन चार्जिंग। उन्होंने बिजनेस इंसाइडर इंडिया से एक इंटरव्यू में कहा था, ‘हमारा फोकस ऐसे चार्जिंग स्टेशन बनाने पर है, जो न सिर्फ शहरों में बल्कि हाईवे और यात्रा के दौरान ग्राहकों को भी आसानी से उपलब्ध हो। हमें विश्वास है कि ये पहल इलेक्ट्रिक वाहनों के विस्तार में मदद करेगी।’

गुल पनाग का अब तक का करियर

गुल पनाग का असली नाम गुल किरत कौर पनाग है। वो एक अभिनेत्री के अलावा पायलट और फार्मूला कार रेसर भी हैं। गुल पनाग ने अपने करियर में अब तक 4 प्रोफेशन में अपनी किस्मत आजमाई है। गुल पनाग ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। साल 1999 में उन्होंने मिस इंडिया का खिताब जीता और मिस ब्यूटीफुल स्माइल जैसे टाइटल भी अपने नाम किए। इसके बाद गुल पनाग ने बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2003 में आई फिल्म ‘धूप’ से की थी। फिल्मों में काम करने के बाद गुल पनाग को वो पहचान नहीं मिल पाई जिसकी उन्हें तलाश थी।

राजनीति में गुल ने रखा कदम 

एक समय था जब गुल पनाग ने राजनीति में भी कदम रखा था। उन्होंने अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी जॉइन की थी। 2014 में उन्होंने चंडीगढ़ से भाजपा की नेता किरण खेर के खिलाफ लोकसभा चुनाव भी लड़ा था, लेकिन वो चुनाव हार गईं। इसके बाद से गुल पनाग राजनीति से दूर रही हैं और अब वो सक्रिय रूप से बिजनेस के क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं।

यह भी पढ़ें: Vikrant Massey से पहले इन 5 स्टार्स ने लिया इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला, फैंस हो गए थे शॉक्ड

HISTORY

Written By

Himanshu Soni

First published on: Dec 02, 2024 01:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें