जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में कई निर्दोष लोगों ने अपनी जान गंवा दी। इसके बाद से पूरे देश में आतंकियों के खिलाफ आक्रोश फैला हुआ है। सेलिब्रिटी से आम इंसान तक सभी न्याय की मांग कर रहे हैं। इस बीच बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी की फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ आज शुक्रवार, 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। कीर्ति चक्र पुरस्कार विजेता बीएसएफ अधिकारी नरेंद्र नाथ धर दुबे की असल जिंदगी से प्रेरित है। सच्ची घटना पर आधारित ‘ग्राउंड जीरो’ को देखने के बाद ऑडियंस की क्या राय है? आइए जानते हैं।
ग्राउंड जीरो देख क्या बोली ऑडियंस?
इमरान हाशमी की फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ पर एक यूजर ने ट्वीट किया, ‘आज दिल्ली में स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान ग्राउंड जीरो देखी। अभिषेक कुमार द्वारा सह-निर्मित ये फिल्म 25 अप्रैल को रिलीज हो रही है। ये देशभक्ति का एक गौरवपूर्ण और वीरतापूर्ण चित्रण है, जो कीर्ति चक्र से सम्मानित बीएसएफ अधिकारी नरेंद्र नाथ धर दुबे की जिंदगी पर बेस्ड है। ये ऐसी फिल्म है, जिसे जरूर देखना चाहिए।’
watched Ground Zero today at a special screening in Delhi.
The movie, co-produced by our Abhishek Kumar Ji, is set to release on April 25th. It’s a proud and heroic portrayal of patriotism, based on the true story of Kirti Chakra winner N N D Dubey.This is a must-watch movie.🔥 pic.twitter.com/KPmizhyqq0— H.B. Lamgade ‘Rohit’ (@hblamgade) April 19, 2025
---विज्ञापन---
दूसरे यूजर ने लिखा, ‘निर्देशक तेजस और उनकी टीम का बेहतरीन काम #ग्राउंडजीरो मुझे बेहद पसंद आई! @emraanhashmi कश्मीर भारत है और ये फिल्म हमें हमारी खूबसूरत भूमि की याद दिलाती है… बेहतरीन काम। जय हिंद।’
Totally loved #GroundZero great work by Director Tejas and team! @emraanhashmi Kashmir is India and the movie is to remind each one of us so much about our beautiful land…. Great work. Jai Hind. pic.twitter.com/cMkXuqfZRz
— Dr Deepali Bhardwaj (डॉक्टर दीपाली भारद्वाज ) 🇮🇳 (@dermatdoc) April 19, 2025
तीसरे यूजर ने लिखा, ‘#ग्राउंडजीरो आतंकवाद के खिलाफ युद्ध के बारे में एक प्रभावशाली फिल्म है। इस मुश्किल वक्त में ये बहुत प्रासंगिक है। फिल्म के निष्पादन में किसी भी तरह की सिनेमाई स्वतंत्रता का अभाव है। @इमरानहाश्मी मुख्य भूमिका में बेहतरीन हैं। #साईं ताम्हणकर और #जोया हुसैन भी काम करने लायक हैं। पटकथा बेदाग है।’
#GroundZero is an impactful film about the war against terrorism. So relevant in these testing times. The execution is devoid of any cinematic liberties @emraanhashmi is outstanding in the lead role. #SaiTamhankar and #ZoyaHussain are worth while too. The screenplay is flawless. pic.twitter.com/bbStTJ2bsa
— Rishiraj Reviewzzzz (@RishirajNa90620) April 24, 2025
यह भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack के बीच यूट्यूब से हटे ‘अबीर गुलाल’ के गाने, रिलीज पर भी रोक!
यहां देखें अन्य रिएक्शन
I wholeheartedly recommend Ground Zero to everyone. It’s a cinematic spectacle, it’s about reality. An honest portrayal of Kashmir as it is. This film matters, and it deserves to be seen.
— लाडो ❤️ (@BaissaRathore1) April 24, 2025
Here’s to a film that pays tribute to the unwavering spirit of the BSF, and to @emraanhashmi who continues to redefine his craft. Wishing #EmraanHashmi and team #GroundZero great success and all the very best for the release.@SaieTamhankar @BSF_India @tejasdeoskar @excelmovies… pic.twitter.com/N8E7Ttj8P6
— Emraanians (@Emraanians) April 24, 2025
गौरतलब है कि बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी की फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ की कहानी 2001 में श्रीनगर की अस्थिर पृष्ठभूमि पर बेस्ड है, जिसमें अधिकारी नरेंद्र दुबे जैश-ए-मोहम्मद के राणा ताहिर नदीम उर्फ गाजी बाबा के संचालित आतंकवाद से लड़ते हैं। इस फिल्म के जरिए इमरान हाशमी करीब डेढ़ साल के बाद दोबारा फिल्मी पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। इससे पहले उन्हें सलमान खान स्टारर फिल्म ‘टाइगर 3’ में बतौर विलेन देखा गया था।