Govinda Sunita Ahuja: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा अपने शादीशुदा रिश्ते को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर एक बार फिर सुनीता आहूजा और गोविंदा की तलाक की खबरें जोरों-शोरों पर हैं। वहीं इसी बीच गोविंदा की पत्नी सुनीता का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसमें वो गोविंदा और अपने रिश्ते पर बात करती नजर आ रही हैं। साथ ही वो गोविंदा के 90s के किरदारों की काफी तारीफ भी करती नजर आ रही हैं। चलिए आपको भी बताते हैं सुनीता आहूजा वायरल वीडियो में क्या कुछ कहती नजर आ रही हैं?
यह भी पढ़ें: क्या Govinda ने Avatar ऑफर होने पर बोला झूठ? Urfi Javed के सामने Sunita Ahuja ने खोली पोल
अफवाहों के बीच क्या बोलीं सुनीता?
ईट ट्रैवल रिपीट ने हाल ही में सुनीता आहूजा का एक इंटरव्यू लिया है। इसका एक क्लिप उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया। इस वीडियो में सुनीता अपने और गोविंदा के रिश्ते पर खुलकर बातें करती नजर आ रही हैं। सुनीता वीडियो में बोल रही हैं, ‘मेरे जैसा प्यार गोविंदा को कोई नहीं कर सकता है। मैं उनके बारे में हर छोटी-छोटी चीज जानती हूं। वो कब खाते हैं कब उन्हें कोल्ड ड्रिंक चाहिए होती है कब उन्हें एसिडिटी होती है, हर बात मुझे पता होती है। चाहे कोई भी कितना ही प्यार कर ले लेकिन मेरा अंदर का प्यार है जो गोविंदा को मेरे जैसा कोई भी नहीं कर सकता।’
गोविंदा के 90 के दशक को किया याद
वहीं इस वीडियो में सुनीता ने गोविंदा के फिल्मी करियर पर भी बात करते हुए कहा कि मुझे 90 के दशक का गोविंदा काफी पसंद था। मुझे वही गोविंदा वापस से चाहिए। सुनीता वीडियो में हाथ जोड़कर कहती हैं कि वापस आजा गोविंदा। वहीं सुनीता ने तलाक की अफवाहों को खारिज करते हुए सगाई की अंगूठी भी दिखाई। बता दें ये वीडियो तलाक की अफवाहों के बीच ही जारी किया गया है। हालांकि सुनीता का ये इंटरव्यू पुराना लग रहा है।
सुनीता और गोविंदा का तलाक का केस दर्ज?
वहीं बता दें हाउटरफ्लाई की रिपोर्ट के अनुसार बीते दिन से सोशल मीडिया पर अफवाहें हैं कि गोविंदा की पत्नी सुनीता ने बांद्रा फैमिली हाईकोर्ट में तलाक की अर्जी दी है। सुनीता ने 1955 की धारा 13 (1) (i), (ia), (ib) के तहत व्यभिचार (adultery), क्रूरता (cruelty) और परित्याग (desertion) केस दर्ज किया है। हालांकि अभी तक इन अफवाहों पर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है।
यह भी पढ़ें: Govinda की पत्नी Sunita Ahuja का होगा OTT डेब्यू? इस बड़ी सीरीज में आ सकती हैं नजर