बॉलीवुड के एक्टर गोविंदा का अपना फैनबेस है और आज भी लोग उन्हें खूब प्यार करते हैं। इन दिनों गोविंदा सुर्खियों में भी बने हुए हैं। जी हां, एक्टर को लेकर कुछ ना कुछ सुनने में जरूर आ ही जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब गोविंदा पहली बार बीयर पी रहे थे, तो उन्होंने अपनी मां से इसकी परमिशन ली थी। जी हां, और ये हमारा कहना नहीं है बल्कि गोविंदा ने खुद इस किस्से को शेयर किया है। आइए जानते हैं कि आखिर एक्टर ने इस किस्से को लेकर क्या कहा?
बीयर पीने के लिए मां से ली परमिशन
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर कपिल शर्मा के शो का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि गोविंदा कह रहे हैं कि क्या आप भरोसा कर सकते हैं कि मैं कभी डिस्को नहीं गया था, लेकिन एक बार गया। मैं जब वहां पर गया तो मैंने मम्मी को फोन लगाया और कहा कि मम्मी मैं बीयर पीना चाहता हूं। इसके बाद मम्मी ने मुझे प्रवचन दिया।
क्या गोविंदा ने बीयर पी या नहीं?
वीडियो में गोविंदा आगे कह रहे हैं कि ऐसा क्या नशा करना, जो सुबह तक उतर जाए। इसके बाद कपिल ने पूछा कि फिर आपने बीयर पी या नहीं? तो गोविंदा ने इशारा करते हुए कहा कि एक और इसके बाद सभी जोर-जोर से हंसने लगते हैं। इसके बाद गोविंदा अपनी फिल्मों के केरेक्टर के बारे में भी बताते हैं और कहते हैं कि रियल लाइफ से जुड़े जितने केरेक्टर हैं, मैंने फिल्मों में किए हैं।
यूजर्स ने की एक्टर की तारीफ
इतना ही नहीं बल्कि गोविंदा के इस वीडियो पर यूजर्स ने भी कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि इंडिया में एक्टर तो बहुत आए हैं, लेकिन गोविंदा जैसा मल्टी टैलेंटेड एक्टर कोई नहीं आया और अब तो वैसे भी नहीं आएगा। एक और यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि गोविंदा एक नेचुरल एक्टर है और बेस्ट एक्टर इन द वर्ल्ड है। इस तरह लोगों ने एक्टर की तारीफ भी की है।
यह भी पढ़ें- फीमेल फैन ने बिग बी से फ्लर्टिंग पर पूछा सवाल, Amitabh Bachchan ने दिया मजेदार जवाब