---विज्ञापन---

Golden Globes 2024 में ‘बार्बी’ और ‘ओपेनहाइमर’ का दबदबा, देखें पूरी Nominations लिस्ट

Golden Globes 2024 Nominations List: 'गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड' में इस बार किसे-किसे नॉमिनेट किया गया है। आइए देखते हैं पूरी लिस्ट...

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Jan 8, 2024 06:58
Share :
Golden Globes 2024 Nominations List
'गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड' की पूरी नॉमिनेशन लिस्ट फोटो आभार- सोशल मीडिया

Golden Globes 2024 Nominations List: आज ‘गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड’ का 81वां चैप्टर है। इस बार कैलिफोर्निया में इस इवेंट का आयोजन किया गया है। लायंसगेट प्ले पर इस इवेंट को स्ट्रीम किया जा सकता है।

‘गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड’ में इस बार ‘बार्बी’ और ‘ओपेनहाइमर’ जैसी फिल्मों का दबदबा देखने को मिल रहा है। बता दें कि फिल्म बार्बी ने 9 और ओपेनहाइमर को 8 श्रेणियों में नॉमिनेट किया गया है। आइए जानते हैं कि इस बार गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में किसे-किसे नॉमिनेट किया गया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- RRR-Gandhi से लेकर AR Rahman तक, जानें कब-किसने जीता ये पुरस्कार?

बेस्ट मोशन पिक्चर- ड्रामा

  • एनाटॉमी ऑफ अ फाल
  • मेस्ट्रो
  • ओपेनहाइमर
  • किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून
  • पास्ट लाइव्स
  • द जोन ऑफ इंट्रेस्ट

बेस्ट मोशन पिक्चर- म्यूजीकल या कॉमेडी

  • एअर
  • अमेरिकन फिक्शन
  • बार्बी
  • द होल्डओवर
  • मई दिसंबर
  • पुअर थिंग्स

बेस्ट मोशन पिक्चर, एनिमेटेड

  • द बॉय एंड द हेरॉन
  • एलिमेंटल
  • स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स
  • सुजूमे
  • द सुपर मारियो ब्रोज. मूवी
  • विश

सिनेमेटिक एंड बॉक्स ऑफिस अचीवमेंट

  • बार्बी
  • गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी वॉल्यूम 3
  • जॉन विक: चैप्टर 4
  • मिशन इम्‍पॉसिबल- डेड रेकनिंग पार्ट वन
  • ओपेनहाइमर
  • स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स
  • टेलर स्विफ्ट: द एरास टूर
  • द सुपर मारियो ब्रोज. मूवी

बेस्ट मोशन मोशन पिक्चर, नॉन-इंग्लिश लैंग्वेज

  • एनाटॉमी ऑफ अ फाल
  • फालेन लिव्स
  • पास्ट लाइव्स
  • सोसाइटी ऑफ द स्नो
  • द जोन ऑफ इंटरेस्ट

बेस्ट एक्ट्रेस- मोशन पिक्चर, ड्रामा

  • एनेट बेनिंग- न्याद
  • कैली स्पैनी- प्रिसिला
  • केरी मुलिगन- मेस्ट्रो
  • ग्रेटा ली- पास्ट लाइव्स
  • लिली ग्लैडस्टोन- किलर्स ऑफ द फ्लावर मून
  • सैंड्रा हुलर- एनाटॉमी ऑफ ए फॉल

बेस्ट एक्टर- मोशन पिक्चर, ड्रामा

  • एंड्रयू स्कॉट- आल ऑफ स्ट्रेंजर
  • बैरी केओघन- साल्टबर्न
  • ब्रैडली कूपर- मेस्ट्रो
  • किलियन मर्फी- ओपेनहाइमर
  • कोलमैन डोमिंगो- रस्टिन
  • लियोनार्डो डिकैप्रियो- किलर्स ऑफ द फ्लावर मून

बेस्ट एक्ट्रेस – म्यूजिकल या कॉमेडी

  • मार्गो रॉबी- बार्बी
  • नेटली पोर्टमैन- मई दिसंबर
  • जेनिफर लॉरेंस- नो हार्ड फीलिंग्स
  • अल्मा पोयस्टी- फालेन लिव्स
  • एम्मा स्टोन- पुअर थिंग्स
  • फैंटासिया बैरिनो- द कलर पर्पल

बेस्ट एक्टर- म्यूजिकल या कॉमेडी

  • पॉल जियामाटी- द होल्डओवर्स
  • जेफरी राइट- अमेरिकन फिक्शन
  • टिमोथी चालमेट- वोंका
  • मैट डेमन- एयर
  • निकोलस केज- ड्रीम सेकेनरियो
  • जोक्विन फीनिक्स- ब्यू इज अफ्रेड

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस

  • द वाइन जॉय रैंडोल्फ- द होल्डओवर्स
  • डेनिएल ब्रूक्स- द कलर पर्पल
  • एमिली ब्लंट- ओपेनहाइमर
  • जोडी फोस्टर- न्याद
  • जूलियन मूर- मे दिसंबर
  • रोसमंड पाइक- साल्टबर्न

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर

  • रयान गोसलिंग- बार्बी
  • रॉबर्ट डाउनी जूनियर- ओपेनहाइमर
  • चार्ल्स मेल्टन- मई दिसंबर
  • मार्क रफ़ालो- पुअर थिंग्स
  • विलेम डेफो- पुअर थिंग्स
  • रॉबर्ट डी नीरो- किलर ऑफ द फ्लावर मून

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Jan 08, 2024 06:58 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें