सलमान खान के पॉपुलर कंट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस’ का इस बार 19वां सीजन आने वाला है। शो को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं और बेसब्री से इसके आने का इंतजार कर रहे हैं। शो के मेकर्स इस सीजन के लिए कंटेस्टेंट्स की तलाश कर रहे हैं। इस बीच अब शो के कंटेस्टेंट्स की अप्रोच लिस्ट में दो नए नाम शामिल हो गए हैं। आइए जानते हैं कि अब किसे शो का ऑफर मिला है?
परम सिंह और भाविका शर्मा
दरअसल, बिग बॉस से जुड़े अपडेट शेयर करने वाले पॉपुलर इंस्टाग्राम पेज biggboss.tazakhabar ने अपने अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में जानकारी दी गई है कि टीवी के पॉपुलर शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ में नजर आए परम सिंह और भाविका शर्मा, दोनों को बिग बॉस 19 के लिए संपर्क किया गया है। बता दें कि इसके पहले बिग बॉस में ‘गुम है किसी के प्यार में’ से ऐश्वर्या-नील नजर आए थे।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यूजर्स ने किया रिएक्ट
हालांकि, अभी कंफर्म नहीं है कि परम सिंह और भाविका शर्मा शो में नजर आएंगे। ऐसी बस चर्चा है कि दोनों को शो का ऑफर मिला है। अब दोनों शो में नजर आएंगे या नहीं, ये तो वक्त के साथ ही पता लगेगा। वहीं, इस पोस्ट के सामने आने के बाद लोगों ने इस पर जमकर अपना-अपना रिएक्शन दिया है। एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि दोनों की जोड़ी कमाल है। दूसरे यूजर ने कहा कि बहुत शानदार जोड़ी है। तीसरे यूजर ने लिखा मजा आएगा।
शो के प्रीमियर की डेट क्या?
एक और यूजर ने कहा कि दोनों को देखने के लिए एक्साइटेड हूं। एक और ने लिखा कि कमाल की जोड़ी है। इस तरह यूजर्स ने भी इस जोड़ी के अप्रोच करने की खबर पर रिएक्ट किया है। इसी के साथ अगर बिग बॉस 19 की बात करें तो शो को लेकर चर्चा है कि इस बार शो में एक नहीं बल्कि तीन होस्ट नजर आने वाले हैं। इसी के साथ शो का प्रीमियर 31 अगस्त (Unofficial) को किया जाएगा।
बिग बॉस 19
इसके अलावा शो को लेकर जानकारी है कि शो इस बार पांच महीने चलेगा। बिग बॉस 19 को टीवी और ओटीटी पर साथ देखा जाएगा। हालांकि, इसके एपिसोड पहले जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम किए जाएंगे। इसके डेढ़ घंटे बाद शो के एपिसोड को कलर्स टीवी पर ऑन एयर किया जाएगा। साथ ही ये भी सुनने में आया है कि इस बार सिर्फ तीन महीने सलमान खान शो को होस्ट करेंगे। हालांकि, अभी शो से जुड़ी किसी भी चीज को लेकर कुछ ऑफिशियल सामने नहीं आया है।
यह भी पढ़ें- Dhadak 2 का ट्रेलर कब आएगा? नए पोस्टर के साथ आया लेटेस्ट अपडेट