---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 19 का असली हीरो कौन? एक झटके में पलट दिया पूरा मुद्दा और दिलाया इंसाफ

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' में रातोंरात एक कंटेस्टेंट अब फैंस का फेवरेट बन गया है. इस कंटेस्टेंट की सेंसिबिलिटी को देखकर लोग उन्हें असली हीरो का टैग दे रहे हैं. इस शख्स ने अवेज दरबार के मुद्दे पर जिस तरह से रिएक्ट किया है, उसकी सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ishika Jain Updated: Sep 26, 2025 12:38
Bigg Boss 19, Gaurav Khanna, Awez Darbar, Baseer Ali
बसीर से माफी मंगवाने वाला मास्टरमाइंड कौन? (Photo Credit- Social Media)

Bigg Boss 19: कलर्स के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे पर कीचड उछालने से पीछे नहीं हट रहे. कभी मां-बाप, तो कभी लव लाइफ को लेकर नेशनल टीवी पर ये सब एक-दूसरे का मजाक बना रहे हैं. अपने झगड़ों के चक्कर में कुछ कंटेस्टेंट्स ये भूल जाते हैं कि वो जो कुछ भी कह रहे हैं, वो नेशनल टीवी पर दिखाया जा रहा है. हाल ही में अवेज दरबार को लेकर जो पर्सनल कमेंट्स हुए हैं, वो देखकर अवेज का इमोशनल ब्रेकडाउन हो गया. अमाल मलिक और बसीर अली की बातें सुनकर घर का माहौल काफी खराब हो गया. अवेज की पर्सनल लाइफ को नेशनल टीवी पर उछलता और उन पर गंभीर एलिगेशन लगता देख उनके आंसू बह गए.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में Tanya Mittal और Neelam Giri की पक्की दोस्ती का क्या है कारण? सामने आई वजह

---विज्ञापन---

अवेज का सहारा बने गौरव खन्ना

अवेज दरबार को इस इमोशनल मोमेंट में उनके दोस्तों ने जिस तरह संभाला है, वो देखकर फैंस भी उन पर प्राउड फील कर रहे हैं. अवेज के लिए उनके सभी दोस्त खड़े दिखाई दिए. सभी का अवेज को संभालने का तरीका बेहद अलग था. हालांकि, इस दौरान एक कंटेस्टेंट ने सोशल मीडिया यूजर्स और इस शो के फैंस के दिल जीत लिए. आपको बता दें, ये कोई और नहीं बल्कि गौरव खन्ना हैं. गौरव शो में फालतू के झगड़े करते हुए नजर नहीं आते, वो हर चीज को लॉजिक के साथ करते हैं. ऐसे में इस मुश्किल हालात को भी उन्होंने बेहद मैच्योरिटी के साथ हैंडल किया.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17 फेम Arun Mashettey बने पापा, बेटी का नाम और चेहरा भी किया रिवील

अमाल और बसीर से मंगवाई माफी

उन्होंने पहले तो अवेज को संभाला, उन्हें रोने का मौका दिया और फिर उन्हें सही एडवाइस भी दी. जब अवेज को प्रणीत मोरे और अभिषेक बजाज गुस्से में बसीर के खिलाफ बाहर की बातें कहने के लिए कह रहे थे, तब भी गौरव ने उन्हें ऐसा करने से रोका. गौरव बस अवेज को खुद को डिफेंड करने की सलाह देते हुए दिखाई दिए. इतना ही नहीं जब मामला और सीरियस हो रहा था, तो गौरव ने अमाल और बसीर को भी पर्सनली समझाया कि उन्होंने गलत किया है. गौरव ने बड़ी आसानी से इन दोनों को उनकी गलती का अहसास दिला दिया. जिसके बाद अमाल और बसीर ने नेशनल टीवी पर अपनी भूल की माफी तक मांगी.

अवेज को गौरव की वजह से मिला इंसाफ

बसीर अली ने गौरव खन्ना के कहने पर ना सिर्फ अवेज, बल्कि उनके परिवार, नगमा और उनके परिवार वालों से भी हाथ जोड़कर माफी मांगी है. इस माफीनामे को देखने के बाद ‘बिग बॉस’ के फैंस गौरव खन्ना को असली हीरो बता रहे हैं. उन्होंने इतनी खराब सिचुएशन को बड़ी ही समझदारी के साथ संभाल लिया. उनके अलावा इस घर में कोई भी इस काबिल नहीं था कि अमाल और बसीर से इस मुद्दे पर माफी मंगवा दे. बाकी लोग तो सिर्फ मजे ही लेते और मामले को और गंभीर बनाते. हालांकि, गौरव खन्ना ने एक झटके में पूरी बाजी ही पलट दी और सामने वाली टीम को अपने दोस्त से माफी मांगने पर मजबूर कर दिया.

First published on: Sep 26, 2025 12:38 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.