---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

पैपराजी पर क्यों भड़कीं Gauahar Khan, किस वजह से एक्ट्रेस ने सुनाई खरी-खोटी?

गौहर खान का पैपराजी पर जबरदस्त गुस्सा फूटा है। एक्ट्रेस ने पैप्स के लिए नाराजगी जाहिर करते हुए एक पोस्ट भी शेयर किया है। आइए जानते हैं कि गौहर, पैप्स से क्यों नाराज है और उन्होंने क्या कहा है?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Jul 8, 2025 15:25
Gauahar Khan, Pragya Jaiswal
गौहर खान का फूटा गुस्सा। image credit- instagram

हिंदी सिनेमा से लेकर साउथ का कोई भी सितारा क्यों ना हो, अगर पैप्स की नजर उन पर पड़ती है, तो उनके फोटोज और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो ही जाते हैं। हालांकि, कई बार पैपराजी अपनी हदों को पार क देते हैं। इस बीच अब गौहर खान, पैप्स पर बरसती नजर आई हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हुआ, जो गौहर खान पैप्स पर गुस्सा हो गई? तो आइए जानते हैं…

क्यों भड़कीं गौहर खान?

दरअसल, हाल ही में पैप्स ने अभिनेत्री प्रज्ञा जायसवाल पर भद्दे कमेंट्स किए। इसी मसले पर गौहर, प्रज्ञा के सपोर्ट में आई हैं। गौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की। इस पोस्ट में गौहर ने वो वीडियो शेयर किया, जिसमें प्रज्ञा पर पैपराजी ने भद्दे कमेंट्स किए थे। वीडियो को शेयर करते हुए गौहर ने इसके कैप्शन में लिखा कि क्या पैपराजी छेड़छाड़ के कल्चर को बढ़ावा नहीं दे रहे हैं?

---विज्ञापन---

Gauahar Khan

क्या बोलीं गौहर खान?

गौहर ने आगे लिखा कि ऐसे बहुत लोग हैं, जो हमेशा अभद्र टिप्पणियां करते हैं। आप सीमा को पार नहीं कर सकते। पैपराजी की इस हरकत पर गौहर ने जबरदस्त नाराजगी जाहिर की है। वहीं, अगर इस पूरे मामले की बात करें तो हाल ही में प्रज्ञा जायसवाल, जायद खान के बर्थडे में शामिल हुई थी। इस दौरान प्रज्ञा ने ब्लैक कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी।

---विज्ञापन---

पैपराजी ने किए अभद्र कमेंट्स

इस दौरान प्रज्ञा ने पैप्स के कैमरे के सामने जमकर पोज दिए और फिर वो वहां से जाने लगीं। इसके बाद पैपराजी ने प्रज्ञा को अभद्र तरीके से बुलाया। हालांकि, पैप्स की ये हरकत देखने के बाद प्रज्ञा का भी गुस्सा फूट पड़ा और जैसे ही वीडियो सामने आया, तो इसने हर किसी को हैरान कर दिए। वहीं, अगर गौहर खान की बात करें तो एक्ट्रेस ‘फौजी 2’ टीवी शो को लेकर सुर्खियों में हैं।

टीवी शो ‘फौजी 2’

बता दें कि शो में गौहर खान, लेफ्टिनेंट कर्नल सिमरजीत कौर के किरदार में नजर आ रही हैं। वहीं, अगर शो की बात करें तो ‘फौजी 2’ को संदीप सिंह ने बनाया है। शो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है और दर्शकों ने इसकी तारीफ भी की है।

यह भी पढ़ें- Saif Ali Khan कहां हुए बिजी? Kareena Kapoor Khan ने पोस्ट कर दिखाई झलक

First published on: Jul 08, 2025 03:25 PM

संबंधित खबरें