Ganpath Advance Booking Prediction And Promo: टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म गणपत को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म की रिलीज डेट जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ती जा रही हैं। विकास बहल के निर्देशन में बनी फिल्म के टीजर और ट्रेलर को बढ़िया रेस्पॉन्स मिला है। टाइगर की फैन फॉलोइंग यंग जनरेशन में काफी ज्यादा है। वहीं इस फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। तो चलिए आपको बताते हैं कि एडवांस बुकिंग में फिल्म कैसी कमाई कर रही है और पहले दिन गणपत कितना कलेक्शन कर सकती है।
यह भी पढ़ें: उधार के कपड़े पहनती हैं Zeenat Aman, लोन पर लेती हैं ज्वैलरी
अब तक बिके इतने टिकट
टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘गणपत’ की एडवांस टिकट बुकिंग की बात की जाए तो अभी तक 2D वर्जन के सिर्फ 7590 टिकट बिके हैं। वहीं इस फिल्म को 1478 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा। अभी तक आए आंकड़ों के अनुसार फिल्म का 2D में नौ करोड़ 38 लाख रुपये की कमाई करना तय माना जा रहा है। हालांकि इन आंकड़ों में वाकी के वर्जन अभी शामिल नहीं हैं, इसलिए यह आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है।
पहले दिन इतना हो सकता है कलेक्शन
गणपत के बजट की बात करें तो इस फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। वहीं अगर पहले दिन यह फिल्म 20 करोड़ का कारोबार करेगी तो कलेक्शन औसत माना जाएगा। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन के अलावा अमिताभ बच्चन और एली अवराम भी नजर आने वाली हैं। इन आंकड़ों के अनुसार अब तक की सबसे ज्यादा कमाई मुंबई और दिल्ली-एनसीआर से हो सकती है। फिल्म के एडवांस बुकिंग कलेक्शन में अभी भी बढ़ोतरी हो सकती है।
The world of #Ganapath is unlike anything you've ever seen before. Are you ready to step in?
Advance Bookings Open. Book now. https://t.co/Zb7HuV31zW#Ganapath , in cinemas this Friday.@SrBachchan @vashubhagnani @iTIGERSHROFF @kritisanon @jackkybhagnani #VikasBahl… pic.twitter.com/46Saz8rDeB
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) October 18, 2023
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
वहीं हाल ही में इस फिल्म का एक और टीजर वीडियो रिलीज हुआ है। जिसमें टाइगर अपने दुश्मनों से भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं। यह फिल्म 20 अक्टूबर को हिंदी समेत तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसका निर्देशन विकास बहल ने किया है।