Gadar 2 vs OMG 2 BO Collection अश्विनी कुमार की रिपोर्ट- बॉक्स ऑफिस पर बारिश हो रही है। ऐसी बारिश जिसके इंतजार में पूरा बॉलीवुड आसमान की ओर नजरें टिकाए बैठा था। बिल्कुल 22 साल पहले रिलीज हुई आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म ‘लगान’ (Lagaan) की तरह जाने कब तपते आसमान में बादल घिरेंगे, जाने कब बदरा की बूंदे रूखी जमीन पर पड़ कर उसे ठंडक देगी। कमाल की बात ये है कि 22 साल पहले भी सनी देओल (Sunny Deol) की ‘गदर’ (Gadar) ने ‘लगान’ को पछाड़ते हुए कमाई में रिकॉर्ड तोड़े थे और अब 22 साल बाद भी ‘गदर 2’ (Gadar 2) ने वही करिश्मा एक बार फिर कर दिखाया है।
11 अगस्त को करीबन 40 करोड़ की ओपनिंग देने वाली ‘गदर 2’ ने दूसरे दिन 43 करोड़ 8 लाख, तीसरे दिन यानि रविवार को 51 करोड़ 70 लाख़, चौथे दिन यानि सोमवार को 38 करोड़ 70 लाख की कमाई कर ली थी। फिर 15 अगस्त यानि आज़ादी की 77वीं वर्षगांठ पर तो मानों जलजला आ गया।
CREATES HISTORY ON INDEPENDENCE DAY… Highest-ever biz on *15 August*… Yes, #Gadar2 hits the ball out of the stadium on #IndependenceDay… Fri 40.10 cr, Sat 43.08 cr, Sun 51.70 cr, Mon 38.70 cr, Tue 55.40 cr. Total: ₹ 228.98 cr. #India biz… BLOCKBUSTER RUN continues.#Gadar2… pic.twitter.com/u3jJZpa5Je
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 16, 2023
यह भी पढ़ें: ‘मुझे लगता नहीं मैं डिजर्व…’, Elvish Yadav के ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ जीतने पर Fukra Insaan का आया रिएक्शन
6 दिनों में ‘Gadar 2’ ने मचा कर रख दिया गदर
ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था ‘गदर 2’ की कमाई की कमाई 15 अगस्त को 55 करोड़ 40 लाख पहुंच गई, जिसके बाद फिल्म की कुछ कमाई 228 करोड़ 98 लाख रही, जो इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में होने वाला पहला करिश्मा है। अब तक 15 अगस्त पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘एक था टाइगर’ (Ek Tha Tiger) थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 32 करोड़ 93 लाख की कमाई की थी।
स्टार्स भी कर रहे Gadar 2 की तारीफ
वहीं, अपनी फिल्म की अपार सफलता से सनी देओल (Sunny Deol) काफी खुश हैं और जश्न मना रहे हैं। वरुण धवन ने भी फिल्म देखने के बाद सिनेमाघर के पास लगे सनी देओल के कटआउट और तारा सिंह को लेकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं।
इसी बीच आमिर ख़ान बेटे आजाद को लेकर धरम पाजी से मिलने पहुंच गए, ‘यादों की बारात’ वाली फीलिंग को ताजा कर रहे हैं। कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) भी रात को मास्क पहने गेटी गैलेक्सी में फिल्म देखने पहुंचे। इतना ही नहीं मधुर भंडारकर ने दो बार इस फिल्म को देखा है और अनिल शर्मा को वीडियो वाट्सएप किए हैं।
#OMG2 is trending EXCEPTIONALLY WELL, the jump on #IndependenceDay is an EYE-OPENER… Fri 10.26 cr, Sat 15.30 cr, Sun 17.55 cr, Mon 12.06 cr, Tue 17.10 cr. Total: ₹ 72.27 cr. #India biz… #OMG2 is displaying strong legs at the #BO.
Let’s face it, the clash with #Gadar2 has… pic.twitter.com/5LSs6GDtyT
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 16, 2023
Gadar 2 के आगे चट्टान बन कर खड़ी है OMG 2
जहां सनी देओल की ‘Gadar 2’ बॉक्स ऑफिस पर तूफान की तरह चल रही है, तो वहीं अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की ‘ओह माय गॉड 2’ (Oh My God 2) भी चट्टान की तरह खड़ी है। पहले दिन फिल्म ने 10 करोड़ 26 लाख, दूसरे दिन के 15 करोड़ 30 लाख, तीसरे दिन के 17 करोड़ 55 लाख।
चौथे दिन के 12 करोड़ 6 लाख और पांचवे दिन के 17 करोड़ 10 लाख के साथ अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) और यामी गौतम (Yami Gautam) की फिल्म ‘OMG 2’ ने भी जता दिया है कि कंटेंट अच्छा हो, कोशिश सच्ची हो तो बड़े से बड़े तूफ़ान के आगे टिककर खड़े रहा जा सकता है।
एंटरटेनमेंट और एजुकेशन में होता है अंतर
एक ओर ‘गदर’ की सक्सेस पार्टी की जा चुकी है, प्रेस मीट की जा चुकी है। दूसरी ओर अक्षय कुमार ने चुपचाप अपनी ‘ओह माय गॉड’ टीम के साथ उनकी कोशिशों और हिम्मत के लिए जश्न मना, जिसमें कोई पैपराजी, कोई कैमरा नहीं बुलाया गया।
पार्टी की महज एक फोटो सामने आई। मास सिनेमा और क्लास सिनेमा पर सनी देओल ने कह दिया कि ये सब पब्लिक तय करती है, लेकिन सच है एंटरटेनमेंट और एजुकेशन में अंतर होता है और सिनेमा ये दोनो करता है। यही तो इस सिनेमा का जादू है।