Abhisheka Malhan Video: सलमान खान (Salman Khan) का फेमस रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ (Bigg Boss OTT 2) खत्म हो चुका है। शो का काफी पसंद किया गया। हालांकि, शुरुआत में शो के कुछ कंटेस्टेंट्स की वजह से शो को विवादों को भी सामना करना पड़ा। शो के विजेता यूट्यूबर और वाइल्ड कार्ड से एंट्री करने वाले एल्विश यादव (Elvish Yadav) रहे हैं, जिन्होंने इस शो को जीतने के बाद शो का इतिहास ही बदल दिया। शो में आज तक कोई भी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट नहीं जीता था, लेकिन ने इस सिस्टम को भी बदल दिया।
इसी बीच शो के एक्स-कंटेस्टेंट और यूट्यूबर अभिषेक मल्हान (Abhishek Malhan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अस्पताल में नजर आ रहे हैं और एल्विश की जीत को लेकर अपना रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं। वीडियो में अभिषेक कहते हैं कि ‘सबसे पहले उन सभी का धन्यवाद, जिन्होंने मेरे लिए वोट किया’।
यह भी पढ़ें: 200 करोड़ की ठगी मामले में Jacqueline Fernandez को बड़ी राहत, इस काम के लिए अब नहीं लेनी होगी कोर्ट की इजाजत
Fukra Insaan ने अपने फैंस को कहा थैंक्यू
वीडियो में फुकरा इंसान (Fukra Insaan) यानी अभिषेक आगे कहते हैं कि ‘मुझे पता है मैं शो की ट्रॉफी जीतकर नहीं ला पाया, लेकिन आप लोगों का जो प्यार मुझे मिल रहा है। कसम से बता रहा हूं मुझे लगता है मैं वो डिजर्व नहीं करता’। अभिषेक कहते हैं कि ‘पांडा गैंग ने को भी धन्यवाद और उन सभी को जिन्होंने मिझे वोट किया’।
जल्द ठीक होकर शेयर करेंगे BB OTT 2 का एक्सपीरियंस
इंफ्लूएंसर फुकरा इंसान आगे कहते हैं कि ‘मैं जस्ट बिग बॉस के सेट से वापस अस्पताल आया हूं। साथ ही मैं सभी मीडिया वालों से भी माफी मांगता हूं, जो मेरे इंटरव्यू का वेट कर रहे थे, लेकिन मैं उनको इंटरव्यू दे नहीं पाया। मुझे ठीक होकर आने दें मैं सभी को बिग बॉस के घर का एक्सपीरियंस शेयर करूंगा’।