---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

क्या Diljit Dosanjh की वजह से Border 2 पर मंडराया खतरा? FWICE ने Amit Shah और Rajnath Singh से की नई मांग

Sardaar Ji 2 Controversy: दिलजीत दोसांझ की वजह से अब फिल्म 'बॉर्डर 2' पर भी खतरे में बादल छाते हुए नजर आ रहे हैं। 'सरदार जी 3' को लेकर चल रही कंट्रोवर्सी के बीच अब FWICE ने 'बॉर्डर 2' को निशाने पर ले लिया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ishika Jain Updated: Jun 27, 2025 15:37
Diljit Dosanjh Border 2
दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'बॉर्डर 2' के खिलाफ FWICE ने गृह मंत्री और रक्षा मंत्री को पत्र लिखा है। (Photo Credit- Instagram)

Sardaar Ji 2 Controversy: दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ पर विवाद ठंडा ही नहीं हो पा रहा है। जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट पास आ रही है, सभी लोग इस फिल्म का और दिलजीत दोसांझ का विरोध कर रहे हैं। FWICE (फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज) लगातार दिलजीत दोसांझ और उनकी फिल्म के मेकर्स पर एक्शन के लिए रिक्वेस्ट करता हुआ नजर आ रहा है। अब उन्होंने बॉलीवुड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के खिलाफ भी मोर्चा शुरू कर दिया है। अब FWICE ने गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से एक खास रिक्वेस्ट की है।

FWICE ने गृह मंत्री और रक्षा मंत्री को लिखा लेटर

उनका कहना है कि पुणे में नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) परिसर में फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग के लिए दी गई अनुमति को फौरन वापस ले लेना चाहिए। दरअसल, दिलजीत दोसांझ भी ‘बॉर्डर 2’ का हिस्सा हैं और उनका फिल्म ‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर के साथ काम करना देश से गद्दारी समझा जा रहा है। अब इस बढ़ती कंट्रोवर्सी के बीच FWICE चाहता है कि ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग के लिए दी गई परमिशन वापस ले ली जाए। अब इसी मामले में यूनियन मिनिस्टर ने एक लेटर लिखा है। आपको बता दें, FWICE ऑफिशियली दिलजीत दोसांझ को बॉयकॉट कर चुका है।

---विज्ञापन---

FWICE की रडार पर आई ‘बॉर्डर 2’

ऐसे में अब FWICE ने अपने लेटर में ये बात गृह मंत्री और रक्षा मंत्री के ध्यान में लाई है कि दिलजीत जिन्होंने भारतियों की भावनाओं को आहत किया है और पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों का अपमान किया है, उनकी फिल्म के खिलाफ एक्शन लिया जाना चाहिए। FWICE का कहना है कि NDA जिसे मिलिट्री ट्रेनिंग और सैक्रिफाइस का सिंबल माना जाता है, उसे ऐसी फिल्म का बैकड्रॉप नहीं बनाया जाना चाहिए, जिसमें दिलजीत दोसांझ जैसे एक्टर हों। लेटर में कहा गया है कि इस मामले में तुरंत जरूरी एक्शन लिए जाने चाहिए, ताकि संवेदनशील रक्षा प्रतिष्ठानों से कोई समझौता ना हो।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss से पहले नहीं थी इन 5 सेलेब्स की खास पहचान, Salman Khan के शो ने रातों-रात बनाया सुपरस्टार

दिलजीत दोसांझ के कारण ‘बॉर्डर 2’ पर भी लटकी तलवार

इसके अलावा दिलजीत दोसांझ से बिना शर्त मांफी मांगने की मांग भी की जा रही है। अब अगर दिलजीत ने माफी नहीं मांगी, तो उनकी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ भी खतरे में पड़ सकती है। आपको बता दें, ‘बॉर्डर 2’ साल 1997 में आई फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है। इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ के अलावा सोनम बाजवा, रश्मिका मंदाना, सनी देओल, वरुण धवन, सुनील शेट्टी और मौनी रॉय जैसे सेलेब्स नजर आने वाले हैं।

First published on: Jun 27, 2025 03:37 PM

संबंधित खबरें