---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

100 करोड़ के करीब पहुंची Fukrey 3, तो बॉक्स ऑफिस पर Mission Raniganj का बुरा हाल

Fukrey 3 Day 11 and Mission Raniganj Box Office Collection Day 3: 'मिशन रानीगंज' और 'फुकरे 3' कितनी कमाई कर सकती है। चलिए जान लेते हैं...

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Oct 8, 2023 20:18
Fukrey 3 Day 11 and Mission Raniganj Box Office Collection Day 3 (May Earn)
Fukrey 3 Day 11 and Mission Raniganj Box Office Collection Day 3 (May Earn)

Fukrey 3 Day 11 and Mission Raniganj Box Office Collection Day 3 (May Earn): हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ रिलीज हुई है। इससे पहले टिकट खिड़की पर कई फिल्मों का कब्जा था।

इस बीच हम आपको बताने फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ के तीसरे और ‘फुकरे 3’ के 11वें दिन के कलेक्शन के बारे में बताने जा रहे हैं कि दोनों ही फिल्में कितनी कमाई कर सकती है। चलिए जान लेते हैं…

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आए लव बर्ड्स Hrithik Roshan और Saba Azad, वीडियो में कैद हुई ट्रोलिंग की वजह

‘मिशन रानीगंज’ का बुरा हाल

पहले बात अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ की बात कर लेते हैं। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ये फिल्म अपनी रिलीज के तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर भारत में 5.00 करोड़ की कमाई कर सकती है। इसी के साथ इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 12.30 करोड़ हो जाएगा।

---विज्ञापन---

100 करोड़ के करीब पहुंची ‘फुकरे 3’

वहीं, बात अगर फिल्म ‘फुकरे 3’ की करें तो फिल्म अपनी रिलीज के 11वें दिन भारत में 4.50 करोड़ की कमाई कर सकती है। इसी के साथ इस फिल्म की कुल कमाई 76.35 करोड़ हो जाएगी। हालांकि ये दोनों ही फिल्मों के अनुमानित आंकड़े हैं। ऑफिशियल नंबर आने के बाद इनमे थोड़ा-बहुत बदलाव हो सकता है।

दोनों फिल्मों का कलेक्शन

वहीं, अगर फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ के बीत दो दिनों के कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 2.8 करोड़, दूसरे दिन 4.50 करोड़ और तीसरे दिन ये फिल्म 5.00 करोड़ का कारोबार कर सकती है। साथ ही फिल्म ‘फुकरे 3’ के बीते 10 दिनों की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने पहले दिन 8.82 करोड़, दूसरे दिन 7.81 करोड़, तीसरे दिन 11.67 करोड़, चौथे दिन 15.18 करोड़, 5वें दिन 11.69 करोड़, 6वें दिन 4.11 करोड़, 7वें दिन 3.62 करोड़, 8वें दिन 3.12 करोड़, 9वें दिन 2.31 करोड़ और 10वें दिन 4.02 करोड़ का कारोबार किया है।

दोनों फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर

बता दें कि दोनों ही फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर है। हालांकि दोनों ही फिल्मों की कमाई कम है और इसके लिए दोनों आपस में हाथ-पैर मारती नजर आएंगी। देखने वाली बात होगी कि कौन कितना कलेक्शन कर पाएगी।

First published on: Oct 08, 2023 08:18 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.