---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Friendship Day 2025: दोस्ती का असली मतलब समझाती हैं ये 5 फिल्में, देखकर आपको भी हो जाएगा प्यार

Friendship Day 2025: फ्रेंडशिप डे को स्पेशल बनाने के लिए आप 5 फिल्में देख सकते हैं। अगर आप भी अपने किसी दोस्त को मिस कर रहे हैं, तो ये फिल्में जरूर देखें।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ishika Jain Updated: Aug 2, 2025 19:16
Friendship Day 2025
इन फिल्मों से सीखें क्या होती है दोस्ती। (Photo Credit- Social Media)

Friendship Day 2025: फ्रेंडशिप डे सभी के लिए बेहद स्पेशल होता है। इस दिन पर हर किसी को अपने दोस्त की याद आ ही जाता है। दोस्ती तो सब कर लेते हैं, लेकिन असली दोस्ती क्या होती है? ये आपको बॉलीवुड की 5 फिल्में देखकर समझ आएगा। कोई दोस्ती के लिए प्यार को छोड़ सकता है, तो कोई दोस्ती के लिए अपना जरूरी से जरूरी काम भूला सकता है। असली दोस्त तो वही है, जो मुसीबत में साथ दे और एक आवाज में हाजिर हो जाए। तो चलिए दोस्ती की मिसाल देती ऐसी ही 5 फिल्मों के बारे में जानते हैं।

दिल चाहता है

साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘दिल चाहता है’ को हर जनरेशन के लोगों को देखना चाहिए। इसमें 3 दोस्तों की कहानी दिखाई गई है, जो अपने-अपने करियर और लव लाइफ की स्ट्रगल से जूझ रहे होते हैं। हालांकि, तीनों का साथ में होना यानी फुल मस्ती और एक दूसरे की टांग खींचना और ये सब देखकर आपको लगेगा कि आप भी तो अपने बेस्ट फ्रेंड के साथ यही सब करते हैं। बाद में दोस्ती में दरार आती है और तीनों दोस्त अलग हो जाते हैं। लेकिन एक वक्त पर सभी गलतफहमियां भूलकर आखिर में ये साथ आ जाते हैं और ईगो को हराकर दोस्ती जीत जाती हैं। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

---विज्ञापन---

जाने तू या जाने ना

साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ में एक ऐसी दोस्ती दिखाई गई है, जो बाद में प्यार में बदल जाती है। 2 बेस्ट फ्रेंड्स जो एक-दूसरे के चेहरे पर एक मुस्कराहट लाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं, वो देखकर आपका भी दिल पिघल जाएगा। बाद में जब एक लड़की के चक्कर में दो दोस्तों में दूरी बढ़ती है, तो वो दर्द भी आप महसूस कर सकते हैं। आखिर में लड़के को अहसास हो ही जाता है कि उसका असली प्यार कौन है? बस फिर फिल्म में हैप्पी एंडिंग होती है और इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

सोनू के टीटू की स्वीटी

सोनू और टीटू की दोस्ती की मिसाल तो अब बच्चा-बच्चा देता है। ये बचपन की दोस्ती हर किसी के लिए आइडल है। दो दोस्त जो हर काम साथ करते हैं, दोनों के परिवार भी इन्हें दोस्त नहीं बल्कि भाई मानते हैं। हालांकि, एक लड़की दो दोस्तों के रिश्ते में दरार बनने की कोशिश करती है। एक पल के लिए तो लगता है कि प्यार के आगे दोस्ती कमजोर पड़ गई। हालांकि, बाद में टीटू लड़की को छोड़कर अपने दोस्त सोनू को ही चुनता है।

---विज्ञापन---

वीरे दी वेडिंग

बॉलीवुड में आपको जय-वीरू तो बहुत मिल जाएंगे, लेकिन लड़कियों की दोस्ती बेहद ही कम फिल्मों में देखने को मिलेगी। ‘वीरे दी वेडिंग’ में 4 लड़कियों की कहानी दिखाई गई है, जो एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं। फिर भी इनकी दोस्ती बेहद मजबूत है। एक-दूसरे को संभालना, समझना और सपोर्ट करना आप इस फिल्म से सीख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के लिए ‘कुमकुम भाग्य’ की एक और एक्ट्रेस को किया गया अप्रोच, इस हसीना की होगी एंट्री?

संजू

कमली और संजू की दोस्ती आपको भावुक कर सकती है। एक दोस्त अपने जिगरी के लिए किस हद तक जा सकता है? वो आप कमली को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं। कमली ने संजय दत्त को फिल्म में हर समय सपोर्ट किया है और सच्चे दोस्त का यही काम होता है।

First published on: Aug 02, 2025 07:16 PM

संबंधित खबरें